राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन
ग्राम प्रधान किन्हौली उषा सिंह ने प्रभारी मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
विभिन्न विभागों के स्टाल पर जाकर प्रभारीमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की की जानकारियां
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने ग्राम पंचायत किन्हौली में बिन्दौरा हॉट बाजार में आयोजित चौपाल में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी के साथ पहुंचकर वृक्षारोपण किया।
बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि स्टालों पर पहुंचकर जानकारी ली एवं गर्भवती महिला की गोद भराई की।
चौपाल में पहुंचकर सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया। ग्राम प्रधान किन्हौली उषा सिंह ने प्रभारी मंत्री को सम्मानित किया।
खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने प्रभारी मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट किया।
प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत किन्हौली में विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।
सफाईकर्मी, आशा बहू, पंचायत सहायक, तकनीकी सहायक आदि को बुलाकर उनसे पूछा और ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्य के बारे में जानकारी ली।
ग्रामीणों की शिकायत पर हैंडपंप ठीक करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया।
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय किन्हौली के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नशे से हानि, डांस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामनगर गुंजिता अग्रवाल, बीओ रमेश चंद्रा, सीएचसी अधीक्षक रामनगर डॉक्टर प्रणव श्रीवास्तव, एडीओ
पंचायत अभय शुक्ला, एडीओ कृषि डॉ दलवीर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार, ऋषभ पांडे, बीना चतुर्वेदी, अंकिता वर्मा, तकनीकी सहायक केसी वर्मा, प्रमोद कुमार, अमर सिंह, शिक्षक गीता मिश्रा, विवेक मिश्रा, चंदन सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार सिंह, राजा सिंह, पंचायत सहायक निधि तिवारी, ग्राम प्रधान मसूदमऊ सूरज सिंह सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
जमीन विवाद में युवक को लगी गोली तो भीड़ ने थाने पर बोला धावा, SHO का सिर फोड़ा
घर से दो लाख के गहने और 45 हजार नकद की चोरी
मशरक की खबरें : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का मशरक में हुआ भव्य स्वागत
नयागांव पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार