बिहार के नये मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत होंगे

बिहार के नये मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत होंगे

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के अगले मुख्य सचिव चर्चित IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत होंगे. वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा इस महीने के अंतिम दिन रिटायर करने वाले हैं. नये मुख्य सचिव के रूप में प्रत्यय अमृत उनकी जगह लेंगे. बिहार सरकार करीब एक महीने पहले ही इस फैसले पर मुहर लगा दिया है.

प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नये मुख्य सचिव

बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव 1989 बैच के आइएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा हैं. जो इस महीने के अंत में 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं. सरकार ने नये मुख्य सचिव को लेकर अधिसूचना जारी की है. 27 दिन पहले ही यह तय कर लिया गया कि 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत बिहार के नये प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे. 1 सितंबर 2025 यानी अगले महीने से प्रत्यय अमृत इस पद को संभालेंगे.

मुख्य सचिव कार्यालय का ओएसडी बनकर अभी करेंगे काम

प्रत्यय अमृत 1 सितंबर से बिहार के मुख्य सचिव पद को संभालेंगे. लेकिन अभी भी उन्हें अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. मुख्य सचिव के पद को संभालने तक आज से ही प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय का ओएसडी भी बना दिया गया है. यह अतिरिक्त प्रभार उनके पास अभी रहेगा.

कौन हैं प्रत्यय अमृत

प्रत्यय अमृत बिहार कैडर के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. बिहार के ही रहने वाले प्रत्यय अमृत कई विभागों में महत्वपूर्ण पद पर रहे. कटिहार, सारण समेत कई जिलों के डीएम भी रहे. प्रत्यय अमृत वर्तमान में विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी प्रत्यय अमृत रह चुके हैं.

चुनाव के पहले बिहार प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। बिहार के विकास आयुक्त एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रत्यय अमृत एक सितंबर 2025 से राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे। मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के पूर्व तक प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी।

विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव एवं 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत लाल मीणा 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे में 1 सितंबर 2025 के प्रभाव से विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को स्थानांतरित कर बिहार के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है।

मालूम हो कि, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से अगले मुख्य सचिव को लेकर जारी सारी अटकलें समाप्त हो गई है।

प्रत्यय अमृत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कालेज से की है। इतिहास से स्नातक करने के बाद वहीं से उन्होंने प्राचीन इतिहास में पीजी किया और टापर रहे। इसके बाद उन्हें लेक्चरर का आफर भी मिला था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपने कार्यकाल में वह सारण, जहानाबाद और कटिहार के जिलाधिकारी भी रहे।

नवंबर 2001से अप्रैल 2006 तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद उन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। पुल निर्माण निगम के पुनरोद्धार के लिए 2011 में प्रत्यय अमृत को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने वृहत स्तर पर रोड व पुल प्रोजेक्ट को आरंभ कराया। यहां उन्होंने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कई काम कराए। पथ निर्माण विभाग के सचिव व प्रधान सचिव के रूप में भी विकास को ले उनका कार्यकाल चर्चित रहा।

इसके बाद उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिजली कंपनी के सीएमडी की जिम्मेदारी दी गई। उनके कार्यकाल में ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य 100 फीसद तक हासिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कोराना काल में उनके काम को सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!