बेतिया में 24 घंटे में 14 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब जब्त किया, 50,500 रुपए वसूला जुर्माना

बेतिया में 24 घंटे में 14 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब जब्त किया, 50,500 रुपए वसूला जुर्माना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बेतिया में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस ने बीते 24 घंटे में विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में रविवार शाम से लेकर सोमवार शाम तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने यह जानकारी दी। अभियान का उद्देश्य पुराने लंबित मामलों में तेजी लाना और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है। पुलिस ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

 

इनके पास से 60 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई। जब्त की गई बाइक साथ ही, एक बाइक भी जब्त की गई है। इस बाइक का उपयोग आपराधिक गतिविधियों में किए जाने की आशंका है। इसके अलावा न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई।

 

8 अन्य गिरफ्तारियां अजमानतीय वारंट से जुड़ी हुई हैं। 50 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला पुलिस की यह सक्रियता दर्शाती है कि पुराने मामलों पर अब तेजी से कार्रवाई हो रही है।अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से कुल 50 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

 

भविष्य में भी जारी रहेंगे ऐसे अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जिले में अपराध और अराजकता को रोकने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

 

उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्ती बरतने से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा। इससे समाज में शांति एवं कानून का राज कायम रहेगा।बेतिया में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सजग है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला

सावन के आखिरी सोमवारी को पटना में बड़ी कार्रवाई, रेल पुलिस ने 7 अंतरजिला गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार, श्रद्धालुओं के साथ कर रहे थे कांड

वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार

बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य श्रृंगार।

सावन की अंतिम सोमवारी पर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य श्रृंगार।

सावन की अंतिम सोमवारी पर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य शृंगार ।

यूपी की खबरें :  अब सहारनपुर से तीन घंटे में पहुंच सकते हैं दिल्ली, बेहतरीन हुई है कनेक्टिविटी : योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!