किसानों की समस्या का त्वरित निदान मेरी प्राथमिकता -उपाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राज्य नागरिक परिषद् के उपाध्यक्ष एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने किसानों की समस्या के समाधान को लेकर जिला पदाधिकारी, गोपालगंज से लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पत्राचार किया था,ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव-सह-प्रथम अपीलीय प्राधिकार ने उपाध्यक्ष नागरिक परिषद् बिहार के अपील अपने अंतिम विनिश्चय में किसानों के हित में निर्णय दिया है एवं बैकुंठपुर, सिधवलिया एवं बरौली में कृषि फीडरों के चोरी हुए तार और ट्रांसफार्मरों को लगाने का अविलंब निर्देश दिया है।
पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि उनहोने ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव से बरहिमा एवं टेंगराहीं में वर्षों से बंद पड़े कृषि फीडरों को चालू करने की मांग की है एवं लोहिजरा,बहदुरा,खोरमपुर अमरपुरा में पहले से लगे 11 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की, जिसपर ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव ने इसे भी पूरा करने का भरोसा दिया।
राज्य उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों से विधुत विभाग के कृषि फीडरों से तार चोरी होने से किसानों की सिंचाई की व्यवस्था प्रभावित होती थी उन्हें अत्यधिक पैसे खर्च कर खेतों की पटौनी,बुआई,रोपाई करते थे,जिससे किसानों की दैनिक हालत खराब होती थी,इसको लेकर वो हमेशा मुखर थे,ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव का निर्देश किसानों के लिए कल्याणकारी एवं लाभदायक है और किसानों को अपनी पैदावार के उपज एवं सिंचाई के लिए अब कृषि फीडरों से विधुत आपूर्ति होने से सिंचाई में उनको सुविधा और सहुलियत मिलेगी एवं उनके फसल को फायदा मिलेगा।
राज्य नागरिक परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग ने स्थानीय संवेदक को बैकुंठपुर, सिधवलिया,बरौली में विधुत विभाग से कृषि विभाग के लिए बने अलग फीडरों से तार, ट्रांसफार्मरों एवं कृषि फीडरों से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामानों को लगाने एवं बदलने का निर्देश तीन माह के अंदर कराकर पूरा करने का टास्क विधुत विभाग को दिया है।
मारपीट के दौरान एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने क्षेत्र के कुशहर और बुचेयाँ गांव में घरेलू विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l वहीं, बुचेयाँ गांव के एक घायल व्यक्ति की हालत खराब देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l घायलों में कुशहर के विवेक कुमार व बुचेयां के नगमा खातून और नाजिर हुसैन हैं l जिनमें घायल नाजिर हुसैन को चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर किया l
एमडीएम का छ: क्विंटल चावल चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपरना में मध्याह्न भोजन कक्ष का ताला तोड़कर छ: क्विंटल चावल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने प्रधानाध्यापक के दिए आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपरना के मध्याह्न भोजन के कक्ष का ताला तोड़कर छ: क्विंटल चावल की चोरी कर लिए l जिसका प्रधानाध्यापक संदीप कुमार के दिए आवेदन के आधार पर सिधवलिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
भेल्दी की खबरें : पानी भरे गड्ढे में पलटी ओवरलोड ट्रक
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सिसवन की खबरें – 9 अगस्त से शुरू होगा बखरी में दो दिवसीय संत सम्मेलन, तैयारी जोरों पर
मखमली बिस्तर देख घर में सो गया चोर.. सुबह परिजनों ने उठाया.. पीटा… पुलिस को सौंपा
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..