सिधवलिया की खबरें : बखरौर में सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों ने किय प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बखरौर पंचायत के बखरौर वार्ड नंबर 3 के नहर पुल से शेर जाने वाली तिमुहानी तक सड़क हल्की बारिश में ही झील में तब्दील हो गया है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l इस समस्या से लोगों में काफी रोष व्याप्त है l
बता दें कि बखरौर पंचायत के वार्ड 3 में नहर पुल से बखरौर – शेर तिमुहानी सड़क के किनारे नाला एक ओर से है, परंतु नाला भर भी गया है और पानी का निकासी भी नहीं हो रहा है l यहां सड़क के दोनों तरफ की आबादी लगभग एक हजार से कम नहीं है l सड़क के दोनों तरफ ग्रामीण अपना घर बनाए हैं ,और बीच में सड़क झील में तब्दील है l इसी रास्ते से शेर, विशुनपुरा बजार, तीन मंदिरें, प्राथमिक विद्यालय से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर भी छात्र छात्राऐं, बच्चे बूढ़े ,सभी आते जाते हैं l
इतना ही नहीं, यह पानी सड़ जाता है तो इससे दुर्गंध आने लगता है जिससे लोगों में आने जाने की परेशानी के साथ भयंकर बीमारी होने का भी डर सताते रहता है l इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में संदीप मांझी, रामायोध्या मांझी,सुभाष प्रसाद,बृजकिशोर साह,जितेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि जन प्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक के दरवाजा खटखटाया गया और आवेदन दिए गए परंतु किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया l बुधवार को कइयों ने इस समय को लेकर डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया l उनका कहना था कि यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे l
फूड फैक्ट्री का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख मशीनरी सामान की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा मोड़ स्थित एक फूड फैक्ट्री का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मोटर सहित कई मशीनरी सामान लगभग तीन लाख की संपति की चोरी कर भाग निकले l वहीं, फैक्ट्री के मालिक के दिए आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है l
बता दें कि मंगलवार की रात्रि बरहिमा मोड़ स्थित वर्दमान फूड फैक्ट्री के मालिक राजन सिंह फैक्ट्री में ताला लगाकर घर चले गए कि आधी रात्रि में सुनसान पाकर अज्ञात चोरों ने पांच मोटर, अन्य मशीनरी सामान सहित तीन लाख की संपति की चोरी कर भाग निकले l
बुधवार की सुबह राजन सिंह जब दुकान का ताला टूटा एवं सामान गायब को देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी l वहीं, राजन सिंह के दिए आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के डुमरिया गांव में घरेलू मामले में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल डुमरिया की नेहा कुमारी हैं l
यह भी पढ़े
जनताबाजार थाना क्षेत्र में हत्याकांड का वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने किया निरीक्षण
लंगड़पुरा को नगर पंचायत मैरवा में शामिल करने संबंधी बैठक संपन्न
जाम छुड़ाने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला, गाड़ी पूरी तरीके से किया क्षतिग्रस्त
महिला SI और चौकीदार घूस लेते गिरफ्तार, खगड़िया में निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन
सरकारी कर्मचारियों को 8वां वेतन आयोग का लाभ कब से मिलेगा?
बारिश में प्रशासन के डूबने की वार्षिक परम्परा है