जनताबाजार थाना क्षेत्र में हत्याकांड का वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के जनता बाजार थाना को 05.08.25 को सूचना प्राप्त हुई कि जनता बाजार थानांतर्गत ग्राम सेंदुवार नहर पर एक अज्ञात व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते जनता बाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शव की शिनाख्त शेख नेहाल उर्फ कल्लू, पिता-शेख अशरफ, साकिन-बनपुर लतीफ, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारी को निष्पक्षता एवं तत्परता से जाँच करते हुए दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़े
लंगड़पुरा को नगर पंचायत मैरवा में शामिल करने संबंधी बैठक संपन्न
जाम छुड़ाने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला, गाड़ी पूरी तरीके से किया क्षतिग्रस्त
महिला SI और चौकीदार घूस लेते गिरफ्तार, खगड़िया में निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन
सरकारी कर्मचारियों को 8वां वेतन आयोग का लाभ कब से मिलेगा?
बारिश में प्रशासन के डूबने की वार्षिक परम्परा है