लंगड़पुरा को नगर पंचायत मैरवा में शामिल करने संबंधी बैठक संपन्न
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीवान जिला के नगर पंचायत मैरवा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, ग्राम लंगड़पुर को नगर पंचायत मैरवा में शामिल करने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीण प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक तथा भौगोलिक पहलुओं पर चर्चा की गई और प्रस्तावित विस्तार से जनहित में होने वाले संभावित लाभों पर विचार किया गया।
डॉ. आदित्य प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्ताव की प्रक्रिया को पारदर्शिता और नियमानुसार पूरा किया जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों को शहरी सुविधाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े
जाम छुड़ाने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला, गाड़ी पूरी तरीके से किया क्षतिग्रस्त
महिला SI और चौकीदार घूस लेते गिरफ्तार, खगड़िया में निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन
सरकारी कर्मचारियों को 8वां वेतन आयोग का लाभ कब से मिलेगा?
बारिश में प्रशासन के डूबने की वार्षिक परम्परा है