सिसवन की खबरें : दारौंदा विधायक ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दारौंदा विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने सिसवन प्रखंड में चैनपुर टारी पथ से सरहरा हरिजन टोला तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण की लागत लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये है।
विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं।
शिलान्यास समारोह में स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
वृद्धा पेंशन के लिए केवाईसी चालू करने की मांग
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने जिला अधिकारी से वृद्धा पेंशन के लिए केवाईसी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे वृद्ध नागरिकों को समय पर पेंशन मिल सकेगी और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर पेंशन राशि नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
केवाईसी प्रक्रिया शुरू करने से यह समस्या दूर हो जाएगी और वृद्ध नागरिकों को समय पर पेंशन मिल सकेगी।बिहार सरकार द्वारा पेंशन धारकों की लगातार पेंशन राशि उनके खाते में आते रहे इसके लिए प्रतिवर्ष जीवन प्रमाणीकरण करना अनिवार्य होता है।
यदि पेंशन धारक समय पर केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनकी पेंशन राशि को विभाग द्वारा रोक दिया जाएगा।प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने जिला अधिकारी से मांग की है कि वृद्धा पेंशन के लिए केवाईसी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए, ताकि वृद्ध नागरिकों को समय पर पेंशन मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
चैनपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बसंत कुमार और सरौत गांव निवासी राहुल कुमार शामिल हैं।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी है।
पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की से हुए छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी राजनाथ सिंह के पुत्र मंजीत सिंह उर्फ राजा सिंह के रूप में हुई है।
सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़की से छेड़खानी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मारपीट की घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी सैयद एहतेशाम अली का पुत्र सैयद रिजवान है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
दो दिवसीय बखरी मेला का एसडीओ एसडीपीओं ने लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग मठ व सुंदर बाग मठ में 9 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय संत सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये एसडीओ सीवान सदर आशुतोष गुप्ता व एसडीपीओ अजय सिंह मठ पहुंचे।
मठाधीश राजबल्लभ दास उर्फ जंगली दास से संत सम्मेलन व मेले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि करीब दर्जन भर लोकेशन पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मियों की प्रति नियुक्ति की जाएगी।
आनंद बाग व सुंदर बाग के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।महिलाओं की भीड़ की संभावना वाले क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।मेले के दिन ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा।मेला के पीक ऑवर में बड़ी गाड़ियों को हसनपुरा से दक्षिण व चैनपुर से उत्तर नही जाने दिया जाएगा।
अधिकारियों ने मठ प्रबंधन को निर्देश दिया कि पूरे मठ परिसर व बगीचे की साफ सफाई करा ली जाय व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।मठ के बाहर व भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।मेले में बड़े झूले लगाने की अनुमति नही होगी।इस मौके पर सीओ पंकज कुमार,सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार रामकृष्ण
यह भी पढ़ें
सिधवलिया की खबरें : बखरौर में सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों ने किय प्रदर्शन
हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने किया बैठक
स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पाण्डेय बुधवार को मीरा कुमारी का करेंगे कन्यादान