बिहार में मुखिया के घर  में हथियार फैक्ट्री का खुलासा

बिहार में मुखिया के घर  में हथियार फैक्ट्री का खुलासा

अवैध गन मैन्युफैक्चरिंग रैकेट से जुड़े चार अपराधी गिरफ्तार

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेअ डेस्‍क:

बिहार के जमुई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत में बतौर मुखिया कार्यरत मुन्ना साव के घर पर मंगलवार देर रात की गई पुलिस छापेमारी में अवैध हथियार निर्माण की एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. मौके पर डीएसपी सतीश सुमन भी पहुंचे हैं.

मुखिया के घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं. साथ ही चार पेशेवर हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से इस अवैध फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे.मुखिया के घर से बरामद हुए हथियार और उपकरण पुलिस की कार्रवाई में पिस्टल, कट्टा, मैगजीन और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कई उन्नत उपकरण बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में दो मुंगेर और दो कोलकाता के रहने वाले शामिल हैं, जिनकी पहचान फिलहाल गुप्त रखी गई है. ये सभी आरोपी हथियार निर्माण में विशेषज्ञता रखते हैं और अवैध धंधे के लिए बिहार में सक्रिय थे.कल्याणपुर में दूसरे ठिकाने पर भी छापा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को एक और ठिकाने की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित कल्याणपुर इलाके में गुड्डू सिंहा नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा.

यहां भी हथियार और उनके कलपुर्जे मिले हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि यह कोई सामान्य मामला नहीं बल्कि हथियारों की एक संगठित अवैध सप्लाई चेन है, जिसका नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है.रोपाबेल और गरही बाजार में भी रेड, ऑपरेशन जारी

पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं थमी. मंगलवार रात रोपाबेल गांव में की गई पहली रेड के बाद, गरही बाजार स्थित एक निजी मकान में भी छापा मारा गया, जहां से पुलिस ने कई प्रकार के हथियार जब्त किए हैं. फिलहाल दोनों स्थानों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है और तलाशी अभियान जारी है.

यह भी पढ़े

पीएम मोदी 7 साल बाद 31 अगस्त 2025 को चीन जाएंगे

हिरोशिमा दिवस के 80 वर्ष पूरे हुए

अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा

PM मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!