कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल, कई मामलों में था वांछित
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में वांछित कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को 04-05 अगस्त की रात जहानाबाद से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर हत्या के भी आरोप हैं। रौशन को पूछताछ के लिए पटना लाया गया, जहां उसने कई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। रौशन शर्मा की निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गईं हैं।
इसके अतिरिक्त, उसके द्वारा बताए गए एक मिनी गन फैक्ट्री से अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और अर्द्धनिर्मित हथियार भी जब्त किए गए।पूछताछ के दौरान रौशन ने अपने एक साथी का जिक्र किया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसे साथ लेकर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में छापेमारी करने जा रही थी। इस दौरान रौशन ने लघुशंका के बहाने उतरकर एक सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की और भागने लगा।
पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने निरुद्ध करने के लिए फायरिंग की, जिसमें रौशन के पैर में गोली लगी।गोली लगने के तुरंत बाद पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
रौशन शर्मा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई आपराधिक मामलों में वांछित है। वह 2004 से सक्रिय है और पटना में बस स्टैंड फायरिंग व कृपाशंकर हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों में शामिल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
सहरसा में अपराधी ग्रिल तोड़कर थाने से भागा, CCTV में वारदात कैद, दो पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में मुखिया के घर में हथियार फैक्ट्री का खुलासा
पीएम मोदी 7 साल बाद 31 अगस्त 2025 को चीन जाएंगे
हिरोशिमा दिवस के 80 वर्ष पूरे हुए
अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा
PM मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन