पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल, तीन अन्य गिरफ्तार, दो फरार, हथियार व गोली बरामद

पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल, तीन अन्य गिरफ्तार, दो फरार, हथियार व गोली बरामद

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के  एकमा थाना क्षेत्र के तिलकर गांव में शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को घुटने के नीचे पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से हथियार व गोलियां बरामद की गई हैं।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मुन्ना मियां अपने गैंग के साथ तिलकर गांव में छिपा है और कुछ अपराध की बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा राजकुमार व पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे।

बताया गया है कि तिलकर गांव में जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एकमा गांव निवासी मुन्ना मियां व भरहोपुर गांव निवासी रंजीत सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस चके अनुसार मुन्ना मियां को दाहिने पैर में और रंजीत कुमार सिंह को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। दोनों को तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि मुन्ना मियां के विरूद्ध लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, गोलीकांड और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के परिसर में पत्रकारों को बताया कि रंजीत कुमार सिंह के विरुद्ध भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

एसएसपी ने बताया है कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हो गए। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों की उपचार कराई जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

 

यह भी पढ़े

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में स्‍वतंत्रता दिवस पर होगा झंडोतोलन

सिसवन की खबरें :  श्री साहेब बाबा धाम में सावन उत्सव की धूम 

अमनौर पुलिस की बड़ी सफलता,36 घण्टा के अंदर सीएसपी लूट कांड का खुलासा

श्रीकृष्‍ण बाल मेला की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!