बांका SP ने पकड़ लिया इनामी बदमाश का खेल, STF के साथ मिलकर बनी प्लानिंग, उसके बाद हो गया बड़ा खेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश ब्रजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 315 बोर की पांच जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस की इस सफलता में बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। एसपी ने लिया एक्शन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर STF (SOG-11) और अमरपुर थाना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भरको से कासपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान ब्रजेश यादव, पिता स्वर्गीय सचितानंद यादव, साकिन बरमसिया, थाना अमरपुर, जिल. बांका के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ब्रजेश यादव अमरपुर थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के कई मामलों में वांछित था। आधा दर्जन मामलों में आरोपी पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ब्रजेश यादव के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, संगठित अपराध और मारपीट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस विशेष छापेमारी अभियान में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, अवर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह तथा STF (SOG-11) की विशेष टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े
स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
पटना में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में खुलासा, आरोपी पश्चिम बंगाल भागने से पहले दबोचा गया
बगौरा के डॉ. पंकज के घर हुआ भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन।
सावन के अंतिम दिन बाबा उमानाथ का भव्य श्रृंगार, मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी।
श्री पार्थेश्वर पूजन सह रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन।
बगौरा के पंडित रवि पाठक के घर सावन माह पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।