बिहार एसटीएफ ने गुजरात से तीन कुख्यातों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दीपक सूरत व गांधीनगर में छिपे थे तीन इनामी अपराधी दो बदमाशों पर 25 व एक पर 10 हजार का इनाम 10 हजार कैश व तीन मोबाइल फोन हुआ बरामद
मुजफ्फरपुर बिहार एसटीएफ की टीम ने गुजरात के सूरत व गांधीनगर में छापेमारी कर तीन वांटेड इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान तुरकी थाना के चरकोरिया निवासी अभिषेक, मीनापुर के पानापुर ओपी के कन्हमा छीतर पट्टी निवासी चंदन सहनी उर्फ चंदन व पानापुर करियात थाना के शेरुकाही निवासी मो साजिद के रूप में हुई. एसटीएफ ने इनके पास से 10 हजार कैश व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया.
अभिषेक के खिलाफ कुढ़नी व तुर्की थाना में हत्या, लूट, डकैती समेत पांच कांड दर्ज है. चंदन के खिलाफ मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में डकैती, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के आठ कांड दर्ज हैं. वहीं, साजिद के खिलाफ पानापुर करियात थाने में दो केस दर्ज हैं. वह बीते महीने थाने से फरार हो गया था.
पूछताछ करने के बाद एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के हवाले कर दिया. साजिद को लेकर जब पानापुर करियात थाने की पुलिस शनिवार को कोर्ट पहुंची तो पता चला कि वह पहले से ही कोर्ट से अग्रिम जमानत लिए हुए था. सिर्फ बेल बांड नहीं भरा था.
थानेदार साहुल कुमार ने बताया कि कोर्ट से उसको छोड़ दिया गया. एसटीएफ ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अभिषेक को गुजरात के सूरत के सचिन जीआइडीसी थाना के माधव रेजीडेंसी पाली ग्राम से गिरफ्तार किया है. चंदन सहनी को सूरत के ही डुमस थाना के तीन बत्ती चौक से पकड़ा गया व साजिद को गांधीनगर के कलोल थाना के छत्राल टीओपी क्षेत्र स्थित सत्कार होटल से दबोचा गया था.
यह भी पढ़े
स्पेशल इंटेंसिव रिविजन प्रक्रिया पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
पटना में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में खुलासा, आरोपी पश्चिम बंगाल भागने से पहले दबोचा गया
बगौरा के डॉ. पंकज के घर हुआ भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन।
सावन के अंतिम दिन बाबा उमानाथ का भव्य श्रृंगार, मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी।
श्री पार्थेश्वर पूजन सह रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन।
बगौरा के पंडित रवि पाठक के घर सावन माह पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।