मांझी पुलिस ने 03 घंटे के अंदर अपहरण की घटना का किया सफल उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
अपहृत नाबालिग को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से सकुशल बरामद कर 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त
दिनांक 08.08.2025 को थाना मांझी थानान्तर्गत ग्राम डुमाईगढ़ निवासी पंकज कुमार सिंह, पिता राजेंद्र सिंह द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि उनके छोटे भाई सुजीत कुमार सिंह (उम्र 17 वर्ष) का कुछ व्यक्तियों द्वारा बोलेरो वाहन से जबरन अपहरण कर लिया गया है। आवेदन के अनुसार, पीड़ित युवक ताजपुर से टोटो पर सवार होकर अपने गांव डुमाईगढ़ आ रहा था। ताजपुर स्थित अरुनाधा पाठशाला के पास एक बोलेरो वाहन में सवार लगभग 4-5 लोगों ने टोटो को रुकवाकर उसे जबरन वाहन में बैठाया और डुमाईगढ़ घाट की ओर ले गये। वहां से उसे नाव द्वारा नदी पार कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया गया।
आवेदक के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी इनके भाई को घर से अपहरण कर मारपीट किया गया था जिस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या 262/25 दर्ज कराया गया था। उसी केस को उठाने को लेकर इनके भाई का अपरहण कर लिया गया है। इस संबंध में पंकज कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मांझी थाना कांड सं0-325/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर मांझी थाना पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 03 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से सकुशल बरामद कर लिया तथा अपहरण में संलिप्त 02 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटना कारित करने में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. मुखिया यादव, पिता-गौतम यादव, साकिन-गोपालपुर, थाना-रेवती, जिला-बेतिया।
2. झुमन यादव, पिता-काशीनाथ यादव, साकिन-गोपालपुर, थाना-रेवती, जिला-बेतिया।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. अपहृत-1, 2. अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो वाहन-01
> छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
1. थानाध्यक्ष मांझी थाना तथा थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी
घर में घुसकर गया में विधवा महिला की बेरहमी से हत्या, सूद पर बांटती थी रुपए –
भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी
बांका SP ने पकड़ लिया इनामी बदमाश का खेल, STF के साथ मिलकर बनी प्लानिंग, उसके बाद हो गया बड़ा खेल