श्रीकृष्‍ण बाल मेला में   राधा-कृष्‍ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा

श्रीकृष्‍ण बाल मेला में   राधा-कृष्‍ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा

जेपी चौक से श्रीहरि कीर्तन के साथ निकला शोभा यात्रा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राधा कृष्‍ण मंदिर में श्रीकृष्‍ण बाल मेला का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

पश्चिम की चकाचौंध से प्रभावित हो रही भारतीय संस्कृति के क्षरण को रोकने और अपनी संस्कृति के संरक्षण हेतु श्रीकृष्णा बाल मेला का आयोजन सीवान नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया एक सामूहिक प्रयास है। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए ईस्काॅन मंदिर के सौजन्य से श्रीहरि कीर्तन का रहते हुए जेपी चौक से दुर्गा मंदिर तक एक शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा के कीर्तन मण्डली का स्वागत जेपी चौक पर सनातन संस्कृति, सीवान के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण करके किया। श्रीकृष्ण रूप में आये बच्चे और यशोदा रूप में आयीं माताओं एवं बहनों ने शोभा यात्रा को आकर्षक एवं मनमोहक बनाया।

शोभा यात्रा के दुर्गा मंदिर पहुंचने के उपरांत मंदिर के प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ अनन्या सृष्टि एवं सौम्या नारायणी द्वारा प्रस्तुत दीप मंत्र के साथ संयुक्त रूप से मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर हमारे विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री रवीन्द्र नाथ पाठक, नंदलाल खदारिया, डा शरद चौधरी, डा राजन कल्याण सिंह, सुधाकर प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश साह, रजनीकांत जायसवाल व जादूगर विजय ने किया। विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन के क्रम में ऐसे आयोजनों की सार्थकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु इस तरह के कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। निश्चित ही हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को इससे बढ़ावा मिलेगा।

विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन के बाद प्रतिभागी बच्चों  में   प्रीतम कुमार, पलक कुमारी, पल्‍लवी कुमारी, वंदना कुमारी, प्रिती कुमारी, रूपाली कुमारी, शालू कुमारी, हनी शर्मा  के द्वारा प्रस्तुत एक सामूहिक भजन ने सभी को भाव विभोर कर दिया।

गीता श्लोक का अर्थ सहित सस्वर वाचन करनेवाले बच्चों में अंशुमन तिवारी, सत्‍यम शान्डिलय, निशा कुमारी, सोना कमारी, अलिया कुमारी, अनु कुमारी, भास्‍कर प्रसाद, शालू शर्मा, वर्मिका श्री, वर्षा कुमारी, कुंज श्रीवास्‍तव, सूर्यप्रताप सिंह, सौमिक भारद्वाज का नाम उल्लेखनीय हैं।

श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा और बलराम के बाल स्वरूप में विप्र कुमार, पावक कुमार, स्‍मृधि मणिक, कृतिका,  आरूषि सोनी, अभिराज आनंद, अभिरी आनंदी, शिवांसी आनंदी, युवान कुमार, गुडि़या कुमारी, अनवी कुमारी, नत्‍या कुमारी, अंशिका सिंह, शिव कुमार, नैना कुमारी, शौर्या गुप्‍ता, चैतन्‍य श्रीवास्‍तव, विनायक श्रीवास्‍तव, शुभ श्रीवास्‍तव, अतुल्‍या श्रीवास्‍तव, कार्तिका भारद्वाज जैसे सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया और यशोदा के रूप में आई माताओं में प्रिती देवी, प्रिती चौरसिया, स्‍वाती देवी, रंजीता देवी, रेखा वर्मा, अनुकृति आनंदी, शिल्‍पी वर्मा, सुशीला देवी, पल्‍लवी कुशवाहा, संतु देवी, पूजा जयसवाल, सविता देवी, सोनम देवी, जूली कुमारी, नव्‍या, संगीता कुमारी, राधा श्रीवास्‍तव, सौम्‍या कुमारी की   नाम उल्लेखनीय हैं।

मेले में श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा और बलराम के रूप में सज-संवर कर आये बच्चों की झांकी मनोहारी थी, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही। रंगमंचीय कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य, संगीत, भजन एवं गीता श्लोक वाचन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों में समां बांधे रखा। कार्यक्रम के अंत में सभी बाल स्वरूप और प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। रूप सज्जाकारों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मेले को सुंदर व सुव्यवस्थित बनाए रखने में वैभव कुमार, डा विपुल कुमार, सत्यम कुमार, बिट्टू शर्मा, आकाश कुमार, सूरज कुमार, सृष्टि कुमारी, पूजा कुमारी, अनन्या सृष्टि, सौम्या नारायणी, हृषीकेश आनंद, वीर कुमार, शुभांगी साहू, अमन कुमार, अनमोल कुमार, आयुष कुमार, निखिल कुमार, कार्तिकेय कुमार, धीरज जी, राजू जी एवं सलोनी साहू के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस मेले के आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार मिश्र को बनाया गया था और महीनों से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन सर्वश्री जादूगर विजय, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, बृजमोहन प्रसाद, नीरज कुमार शर्मा, प्रेम शंकर सिंह, सुनील कुमार, लक्ष्मीकांत साहू, रजनीकांत, लव कुमार साहू, भगवान दास, कन्हैया प्रसाद, आकाश अग्रवाल, धीरज श्रीवास्तव, विजय शंकर पांडेय, डॉक्टर राकेश कुमार तिवारी एवं संतोष कुमार सोनी जैसे लोग करते रहे, जिनके अथक परिश्रम एवं अहम योगदान से कार्यक्रम सफल हो सका।

यह भी पढ़े

पैरोल पर अपने घर आये कैदी की जहर खाने से हो गई मौत

भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी

घर में घुसकर गया में विधवा महिला की बेरहमी से हत्या, सूद पर बांटती थी रुपए –

भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी

बांका SP ने पकड़ लिया इनामी बदमाश का खेल, STF के साथ मिलकर बनी प्लानिंग, उसके बाद हो गया बड़ा खेल

बिहार एसटीएफ ने गुजरात से तीन कुख्यातों को किया गिरफ्तार

ट्रंप को थैंक्यू कहने में क्या बुराई है- आशा मोटवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!