ज्वेलर्स दुकान लूट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़
गोपालगंज में बदमाश के पैर में लगी गोली, हत्या समेत कई मामलों में था वांछित
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास पुलिस और ज्वेलर्स दुकान लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश जख्मी हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर जनता बाजार गांव निवासी विकास सिंह कुशवाहा (22) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय कृष्णा सिंह का बेटा है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में हुए ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का आरोपी किसी और आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई।
जब पुलिस टीम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास स्थित चिमनी के समीप पहुंची, तो बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर के घुटने में गोली लग गई।
घायल होने के बाद बदमाश गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घायल का है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह कई बार जेल जा चुका है। उस पर 2019 में भावनपुर में लूट, 2020 में जनता बाजार में लूट, 2021 में भगवानपुर में हत्या और 2022 में बसंतपुर में हत्या के मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
गिरफ्तार अपराधियों को बिहार की पुलिस भी लेगी रिमांड पर, लूट व छिनतई जैसी घटनाओं का है वांछित
बहुला व्रत एवं भाद्रपद श्रीगणेश चतुर्थी व्रत कल, चन्द्रमा उदय रात्रि 8:37 बजे।
श्रीकृष्ण बाल मेला में राधा-कृष्ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा