ठगी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के आरा जिला के सिकरहटा थाना पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव से शनिवार की रात की. तलाशी के दौरान पुलिस में उसके पास से ठगी किया गया सोने का नथिया, चांदी का हथशंकर एवं दो कट्टा बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव निवासी विजय पंडित है. इसकी जानकारी एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार विजय पंडित द्वारा करीब डेढ़ महीना पहले अपनी ही पड़ोसी महिला सविता देवी की पुत्री को बहला-फुसलाकर कर एक-एक करके चांदी व सोने के कई ज्वेलरी ठग लिया गया था.
सविता देवी को जब इसकी भनक लगी, तो उसने सिकरहटा थाने में विजय पंडित के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत सिकरहटा थाना पुलिस द्वारा शनिवार को उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से पुलिस ने ठगी के सोने व चांदी के जेवर एवं दो कट्टा बरामद किया. पुलिस ने उसके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
यह भी पढ़े
गिरफ्तार अपराधियों को बिहार की पुलिस भी लेगी रिमांड पर, लूट व छिनतई जैसी घटनाओं का है वांछित
बहुला व्रत एवं भाद्रपद श्रीगणेश चतुर्थी व्रत कल, चन्द्रमा उदय रात्रि 8:37 बजे।
श्रीकृष्ण बाल मेला में राधा-कृष्ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा