मोतिहारी से व्यापारी का अपहरण,हत्या कर मुजफ्फरपुर में फेंका शव
दोस्त ने 2 लाख रुपए के लिए की वारदात; गले और चेहरे पर 15 चाकू मारे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में रविवार से लापता व्यापारी नीरज कुमार का शव सोमवार की देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में सड़क किनारे से बरामद किया गया। उसके गले और चेहरे पर 15 से अधिक चाकू गोदने के निशान मिले हैं।बताया जा रहा है कि नीरज की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। मृतक मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र के वृंदावन परसौनी गांव के रहने वाला था।
मृतक के पिता अशर्फी साह ने चकिया थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अशर्फी साह ने पुलिस को बताया, ‘रविवार को मेरा बेटा सैनिक कैंटीन के पास अपनी दुकान पर था। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के चीउटा गांव निवासी शुभम कुमार औक एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और बकाया रुपए देने के नाम पर बाइक पर बैठा कर ले गए।’शुभम ने मेरे बहू की मोबाइल पर फोन किया और दो लाख रुपए फिरौती मांगी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी।’
आरोपी की निशानदेही पर शव किया गया बरामद नीरज के पिता के आरोप पर मोतिहारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुभम को गिरफ्तार किया। फिर शुभम की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिले के पारू से शव को बरामद किया। पुलिस ने शव मिलने के बाद मुकेश साह, शोभा देवी और रामेश्वर साह समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठग गिरोह का करता है संचालन बताया जा रहा है कि शुभम साइबर ठग गिरोह का संचालन करता है। उसका ननिहाल नीरज के गांव में है।
इस कारण दोनों की जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर शुभम ने साइबर ठगी के पैसे उसके अकाउंट में मंगवाते थे। इसी पैसे के लेन-देन में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।पुणे से पटना बुलाकर कारोबारी की हत्या, 11 गिरफ्तार:गूगल से नंबर निकाला, कोल इंडिया के नाम से ई-मेल कर बुलाया;किडनैप कर नालंदा ले गए थे,पुणे से पटना बुलाकर स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे (55) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई।
शिंदे की बॉडी जहानाबाद में मिली थी। हालांकि, उस दिन उसकी पहचान नहीं हुई थी। 14 अप्रैल की शाम कारोबारी की पहचान की गई। मंगलवार को पटना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक लड़की समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े
वजीरगंज में मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
दिल्ली में आवारा कुत्तों तो मुंबई में कबूतरों पर विवाद,क्यों?
क्या 1 जनवरी 2026 से देश में 8वां वेतन आयोग लागू हो जायेगा?
भारत विश्व का कल्याण चाहने वाला देश : सरसंघचालक डॉ. भागवत
क्या केन्द्र द्वारा लगाये गए महंगाई भत्ते पर लगी रोक जल्द हटेगी?