मशरक की खबरें :    शांति समिति की बैठक  में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

मशरक की खबरें :    शांति समिति की बैठक  में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मशरक थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, जिसके मद्देनजर थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष रंधीर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तमाम जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कहां कहां मनाया जाता है इसकी जानकारी उपस्थित जनों से थानाध्यक्ष ने ली।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

उपस्थित जनों ने बताया है कि थाना क्षेत्र में चेहल्लुम पर्व मनाया जाता है और कई स्थानों पर श्रीकृष्ण जी के मंदिर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। थानाध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि पर्व त्योहारों वाले धार्मिक स्थलों व उसके आसपास पूर्व के भांति शांति सुरक्षा सद्भाव का माहौल कायम रहे, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होनी चाहिए।

थानाध्यक्ष ने नशामुक्ति पर चर्चा करते हुए कहा है कि थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण तरीके से रोकथाम के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है।शराब की बिक्री और सेवन करने वालों की जानकारी आप सभी अवश्य रूप से उपलब्ध कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। बैठक में शांति समिति के बैठक में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, दारोगा चंद्रभूषण तिवारी, चैयरमैन सोहन महतो, प्रमुख रविप्रकाश मन्टु, बीडीसी संजय सिंह, पूर्व मुखिया अनील सिंह, मुखिया इम्तियाज खान, बन्टी यादव समेत अन्य मौजूद रहें।

 

स्मार्ट मीटर में रिचार्ज नहीं, पानीटंकी से सप्लाई बंद ,जताया विरोध

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के घोघिया गांव में पानी के टंकी मे लगें स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई बंद है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पानी टंकी पर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सप्लाई बंद होने से करीब 3 हजार लोग प्रभावित है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण पिछले छह दिनों से नल जल योजना में लगे बिजली मीटर रिचार्ज नहीं होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है। जलापूर्ति बाधित होने का मुख्य कारण लगाया गया स्मार्ट मीटर में रिचार्ज न होना है। वहीं जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। वही पानी टंकी परिसर में विभाग द्वारा लगाए गए मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। वहीं पानी टंकी के आपरेटर सबीता देवी ने बताया कि इस समस्या के लिए विभाग को जानकारी दी गई है स्मार्ट मीटर रिचार्ज होते ही पानी सप्लाई की जाएंगी।

 

 

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना समारोह के तहत मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मुख्यमंत्री द्वारा बिहार वासियों को 125 यूनिट फ्री में देने को लेकर मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का लाइव उपभोक्ताओं से वर्चुअल संवाद किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार ,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,बीस सूत्री के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रामाधार सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि यह समारोह मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर, सोनौली के गोढ़ना स्टेडियम, बहरौली पंचायत भवन एवं डुमरसन मेला बाजार में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मशरक प्रखंड में 31 हजार उपभोक्ता हैं जिसमें 26 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। मशरक विद्युत विभाग के हायक विद्युत अभियन्ता मनमोहन पाण्डेय और कनिय अभियंता अभिषेक कुमार भी मौजूद रहें।

 

शौच करने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के नवादा गांव में शौच के लिए गये युवक की जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे भरें पानी में जानें के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा गांव निवासी पवन कुमार राय का 21 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में हुई। मौके पर परिजनों के द्वारा सीएचसी मशरक लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जहां पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक अविवाहित और दो भाई और तीन बहनों में छोटा था। परिजनों ने बताया कि शौच के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़े

दरियापुर प्रखंड में 125 यूनिट बिजली फ्री उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

क्या निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता अनिवार्य है?

यह मतदाताओं को सुविधा देने का एक कदम है-सुप्रीम कोर्ट

दानापुर रेल मंडल में कार्रवाई के दौरान 13 लोग गिरफ्तार, 4.16 लाख की शराब जब्त 

बिहार में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, जमीन मोटेशन के बदले मांगे थे 1.70 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!