सिसवन की खबरें :  मतदाता सूची कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

सिसवन की खबरें :  मतदाता सूची कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श किया और किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग बिहार में एसआईआर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2025 करा रहा है, जिसके तहत बीएलओ प्रखंड में दावा-आपत्तियां ले रहे हैं और मतदाता सूची से कटे नामों को जोड़ने और नाम सुधार का काम भी चल रहा है।बैठक में मतदाता सूची से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई और बीडीओ ने कार्य में तेजी लाने और इसे समय पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को निर्धारित समय में अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कहा।

 

राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में सीओ पंकज कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील की। बैठक में सीओ ने बताया कि सरकार द्वारा जमीन की त्रुटियों को सुधारने के लिए यह महा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जमीन संबंधित समस्याओं का निपटारा लोगों के दरवाजे पर हो सके।सीओ ने बताया कि 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान के तहत गठित टीम प्रत्येक हल्का में घर-घर जाएगी और गांव स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक रैयत को उनके जमाबंदी का प्रिंट प्रति उपलब्ध कराया जाएगा और जमाबंदी में त्रुटियों को सुधारने के लिए फार्म उपलब्ध कराया जाएगा।सीओ ने बताया कि इस अभियान के तहत जमीन का बंटवारा, उत्तराधिकार का दाखिल खारिज और परिमार्जन की प्रक्रिया भी की जाएगी। अलग-अलग पंचायतों के लिए हल्कावार कैंप के लिए तिथि निर्धारित की गई है। बैठक में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह समेत दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

हसनपुरा में विद्युत संवाद कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के कई जगहों पर विद्युत संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के विषय में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया।

 

 

हसनपुरा प्रखंड में शांति समिति की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में आगामी पर्व चेहल्लुम व महावीरी अखाड़ा (झंडा मेला) को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की।बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्व के दौरान डीजे, आर्केस्ट्रा, हाथी-घोड़े आदि जानवर और परंपरागत धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें ।

 

विद्युत संवाद कार्यक्रम में 125 यूनिट फ्री बिजली देने के विषय में जानकारी दी गई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड में विद्युत संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के विषय में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया। सिसवन प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के चार जगहों पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि कैसे वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। सरकार की इस पहल से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार, जेई अवधेश कुमार, विजेंदर पांडेय सहित सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद थे।

 

 

शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान घुरघाट निवासी कन्हैया कुमार महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है और बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

मारपीट की घटना में बाप बेटा घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में बाप बेटा घायल हो गये। घायलों में स्थानीय निवासी मकरध्वज प्रसाद का पुत्र लक्ष्मण प्रसाद व लक्ष्मण प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

सांप काटने से युवती अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में सांप के काटने से एक युवती अचेत हो गई। युवती स्थानीय निवासी शम्भू कुमार की पुत्री नीतू कुमारी है। युवती का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

 

मारपीट की घटना में किशोर घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक किशोर घायल हो गया। किशोर स्थानीय निवासी धनंजय साहनी का पुत्र आदर्श कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया

 

मारपीट की घटना में दो लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान दो युवक घायल हो गए। घायल युवक की पहचान स्थानीय निवासी मनोज यादव और सुनिल राम के रूप में हुई है। हालांकि आसपास के लोगों के बीच बचाव से झगड़ा को शांत करा दिया। घायल युवको को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ति कराया गया जहां युवको का इलाज चल रहा है। इधर घायलों ने मारपीट की सूचना सिसवन थाने को दी है।

 

मारपीट के मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कचनार गाँव निवासी गोपाल ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है और बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

13 अगस्त 1942 को जब सीवान में आया था क्रांतिकारी उबाल

समर्पण एवं प्रतिबद्धता को समर्पित है प्रभाव प्रकाश डिग्री कॉलेज

अनुसूचित जाति जनजाति छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सीवान में भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा, मंत्री विधायक हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!