राजस्थान भागने की तैयारी में बदमाश, पुलिस की छापेमारी में धराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले के हिसुआ के व्यवसायी पर गोलीबारी मामले की जांच कर रही नवादा पुलिस की एसआईटी को सोमवार को निखिल के गयाजी में होने का इनपुट प्राप्त हुआ। वह गयाजी से ट्रेन के रास्ते राजस्थान भागने की तैयारी में था।
इसके बाद सदर एसडीपीओ-02 राहुल सिंह की मॉनिटरिंग में हिसुआ एसएचओ अनिल कुमार सिंह व डीआईयू की टीम के अलावा पटना की एसटीएफ ने गयाजी में सही लोकेशन पर छापेमारी की और निखिल को गयाजी के स्टेशन रोड से दोपहर बाद करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। उसे गयाजी से हिसुआ लाया गया और वरीय पदाधिकारियों व एसटीएफ की उपस्थिति में थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी।
पूछताछ के दौरान उसने हिसुआ के व्यवसायी पर गोलीबारी मामले में प्रयुक्त हथियार को मंझवे के समीप एनएच-82 पर झाड़ियों में छुपाकर रखने की बात देर रात स्वीकार की। इसके बाद हिसुआ एसएचओ व एसटीएफ की टीम उसे साथ लेकर उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने निकली। करीब पौने चार बजे तड़के पुलिस टीम मंझवे के पहाड़ी बाबा के समीप पहुंची। जहां अपराधी निखिल ने एक झाड़ी से अचानक से हथियार निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा।
तीन राउंड की फायरिंग में एक गोली एसटीएफ के जवान मिथिलेश कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और वह बाल-बाल बच गया। परंतु गोली से बचने की चक्कर में वह पहाड़ के पत्थरों से टकराकर घायल हो गया। इसके बाद पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गयी दो राउंड जवाबी फायरिंग में एक गोली भाग रहे निखिल के पैर में लगी। जिससे वह गिर गया और पुलिसबलों ने उसे दबोच लिया। दो बार जेल जा चुका है पूर्व में निखिल गिरफ्तार अपराधी निखिल पूर्व में जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध दो मामले गयाजी जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज है। दोनों मामले 2023 के हैं। निखिल पर लूट से संबंधित एक मामला गयाजी के कुर्था थाने में दर्ज है। इसमें वह पहली बार जेल गया था।
इसके बाद इसी वर्ष गांव में गोलीबारी करने के मामले में उस पर अलीपुर थाने में एक मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है। जिसमें वह जेल से ही पुलिस रिमांड किया गया था। पुलिस उसका अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस पर हमले में दर्ज होगी प्राथमिकी निखिल पर एक अन्य मामला हिसुआ थाने में दर्ज कराया जा रहा है। जिसमें पुलिस पर जानलेवा हमला करने व आर्म्स एक्ट के तहत आरोप हैं। इससे पूर्व निखिल को हिसुआ थाने में व्यवसायी पर हुए हमले व डकैती के प्रयास से संबंधित मामले में 26 जुलाई को हिसुआ थाना कांड संख्या-436/25 दर्ज है।
अब तक तीन हो चुके हैं गिरफ्तार इस मामले में निखिल समेत अब तक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पूर्व 03 अगस्त को एसआईटी ने व्यवसायी पर हमला करने व डकैती के प्रयास के मामले में गयाजी जिले के सीमावर्ती जहानाबाद जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इनमें जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के नित्यानंद का बेटा अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार तथा इसी जिले के सकूराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के राकेश रंजन उर्फ राकेश सिंह का बेटा आयुष कुमार उर्फ राजीव रंजन शामिल थे। दोनों आपराधिक प्रवृति के थे और पूर्व से लूट व आर्म्स एक्ट में शामिल थे। इस मामले में अब तक सात अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
25 जुलाई की रात की थी गोलीबारी तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हिसुआ के दरबार चौक में स्थित इलेक्ट्रिकल व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर कई राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। घटना 25 जुलाई की रात करीब 09 बजे की है। घटना में एक गोली नीरज के सिर को छूती हुई निकल गयी थी। पुलिस के मुताबिक अपराधी डकैती की मंशा से आये थे। परंतु गोलीबारी व दुकान का शटर नहीं खोले जाने तथा लोगों के वहां जुट जाने के कारण उनकी मंशा कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस ने घटनास्थल से 02 खोखा, 02 पिलेट व 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल का जिन्दा कारतूस बरामद किया था।
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की गयी। व्यवसायी नीरज ने एसपी के नेतृत्व व थानाध्यक्ष की कार्यकुशलता की प्रशंसा की है। कहा कि पुलिस की कार्रवाई से व्यवसायियों में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न हुआ है। वर्जन गयाजी स्टेशन रोड से निखिल को गिरफ्तार कर हिसुआ थाने लाया गया। इसमें एसटीएफ भी शामिल थी। पूछताछ के बाद अपराधी की निशानदेही पर हथियार बरामद करने पुलिस गयी थी। इसी दौरान झाड़ी से हथियार निकालकर पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की गयी। जिसमें पुलिस टीम घायल भी हुई। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित तरीके से दो राउंड जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें एक गोली उसे दाहिने पैर में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभिनव धीमान, नवादा एसपी।
यह भी पढ़े
रांची से 30 लाख रुपये के आईफोन चुराए, पूर्वी चंपारण में बेचते हुए गिरफ्तार
थाना परिसरों में अनाधिकृत प्रवेश एवं दलालों की आवाजाही पर सख़्त प्रतिबंध
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार
रसूलपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
अमनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
राजीव प्रताप रूडी के कंस्टीट्यूशन क्लब में जीत दर्ज करने पर अमनाैैर में खुशी का माहौल
अमनौर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल, जनता की फोन रिसीब नहीं करते
सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा संवाद बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत 16 अगस्त को, मंदिरों में तैयारियां जोरों पर।