सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया l प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख माला देवी, थाना परिसर सहित विभिन्न संस्थानों में संस्थान के प्रधानों ने ध्वजारोहण के स्वतंत्रता दिवस मनाया गया l
प्रखंड के डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल/गाजी गौरा/टेकनेवास में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई था प्राचार्या रूपा सिंह ने ध्वजारोहण की। प्रभात फेरी गाजी गौरा, टेकनेवास,कटेया खास,कटेया टोला ,पांडेय टोला ,मोहम्मदपुर पुरानी बाजार सहित कई गाँव में अपने निर्धारित समय पर पहुंची।इस प्रभात फेरी में बहुत सारे विद्यार्थी महात्मा गांधी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, ए० पी० जे० अब्दुल कलाम,भारत माता, डॉ० राजेंद्र
प्रसाद,झांसी की रानी,कस्तूरबा गांधी तथा सुभाष चंद्र बोस जैसे महान् देश भक्तों की झांकियां प्रस्तुत कर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्य क्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें भाषण प्रतियोगिता,आतंक का अंत ड्रामा,बेटी बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ एकांकी और मोबाईल बुरी बला एकांकी जैसे कार्यक्रम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर निदेशक नंदू सिंह ने कहा कि ड्रामा , एकांकी और भाषण प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक विक्की श्रीवास्तव,नीलेश चौहान,जैनुद्दीन सर,पूजा यादव,श्री विंदा शर्मा, वीके सिंह, अफ़सरा खातून सहित सभी छात्र छात्रा और सैकड़ो अभिभावक गण मौजूद थे।
रामा सिंह सड़क दुर्घटना में घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
महमदपुर थाने क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के रामा सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल रामा सिंह घास काटने हेतु नहर पार कर रहे थे कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिनसे वे गंभीर रूप से घायल हो गए l इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वाजारोहण
यूपी की खबरें : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने किया झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा का आयोजन
सिसवन की खबरें : प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भाकपा-माले ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर किया संकल्प मार्च
रघुनाथपुर : प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने किया ध्वजारोहण.तिरंगे झंडे को दी सलामी