हमें अपने आजादी के नायकों पर गर्व है, परन्तु मानसिक आजादी के बिना आजादी अधूरी है – ई प्रमोद कुमार मल्ल

हमें अपने आजादी के नायकों पर गर्व है, परन्तु मानसिक आजादी के बिना आजादी अधूरी है – ई प्रमोद कुमार मल्ल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

आपन सिवान के संयोजक ई प्रमोद कुमार मल्ल द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जन्मस्थली जिरादेई, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्थल सेमरा मैरवा, माता राजकली देवी विद्यालय मैरवा, टारगेट टॉपर इंस्टीट्यूट शिवपुर सकरा, आदर्श ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल कीलपुर में ध्वजारोहण कर्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच 77 वर्ष पूर्व देश को मिले भौगोलिक आजादी के साथ मानसिक आजादी की महत्ता को बताया और इस हेतु संकल्प दिलाया।

 

बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं को डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत कराते हुए ई प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि हमें अपने आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों पर गर्व है। परन्तु भौगोलिक आजादी के साथ हमें मानसिक आजादी की ओर भी सोचना होगा। मानसिक आजादी के बिना आजादी अधूरी रहेगी।समाज के हित में, देश के हित में हमें जाति-धर्म, ऊँच-नीच के भेद-भाव से उपर उठकर सोचना और कार्य करना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई प्रमोद कुमार मल्ल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के समाजसेवी को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर ई प्रमोद कुमार मल्ल के साथ जयचन्द प्रसाद जी, गजानन्द नाथ तिवारी जी, त्रिलोकी प्रसाद जी, सुरेन्द्र पासवान जी, अमरनाथ जी मुखिया, प्रवीण तिवारी जी, स्वामीनाथ सिंह जी, प्रशांत तिवारी जी, रामदेव राम जी, तुलसी प्रजापति जी, कौशल वरनवाल जी, सुमित कुमार बैठा जी, मदन पाण्डेय जी, सुमंत सर, मधुसूदन सर, अर्जुन पाण्डेय जी, भोला सिंह जी, ब्रजेश कुमार जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

जे. आर. कान्वेन्ट दोन में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में स्‍वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्‍वाजारोहण

यूपी की खबरें :  79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने किया  झंडारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!