लखीसराय में हथियार और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
अपराध की योजना बना रहे थे, अंधेरे का फायदा उठा 4 बदमाश भागे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखीसराय में रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने बिहरौरा गांव से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गांव में इकट्ठा होकर वारदात की योजना बना रहे हैं।SDOP शिवम कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में बिहरौरा गांव के चंदन कुमार और कृष्ण मोहन कुमार तथा पचेना गांव के विनय यादव को पकड़ा गया। 4 अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
4 बाइक के साथ हथियार बरामद पुलिस ने आरोपियों से 4 बाइक, एक देसी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा दो खोखा कारतूस, पांच मोबाइल और एक चिलम भी जब्त की गई है। SP अजय कुमार ने बताया कि फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है।
उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें। इससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। रामगढ़ चौक थाना पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े, अब 3 लोगों की जेल में कटेगी रात, जानिए पूरा मामला
सीवान की खबरें : श्री देवेन्द्र दास महाराज की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी :- डा • राकेश
मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया