जन्माष्टमी पर PM Play Way स्कूल में बच्चों ने बिखेरी छटा।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के मिश्रा टोला स्थित पंडित देवानंद मिश्रा के कैंपस में अवस्थित PM Play Way स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत करते हुए आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत कीं। बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की वेशभूषा में किए गए मनमोहक नृत्य ने उपस्थित दर्शकों को मनमोह लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की महिमा का वर्णन करते हुए की गई। इसके बाद मंच पर छोटे-छोटे बच्चों ने बांसुरी बजाते कान्हा और गोपियों की झांकी, माखन चोरी की लीला एवं रासलीला जैसी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों के अभिनय और प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्तियों का भी दिल जीत लिया।
विद्यालय के निदेशक ने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति रुचि बढ़ती है तथा उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहयोग मिलता है। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और प्रतिभा को देखकर अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे और उन्होंने विद्यालय परिवार को इसके सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।