सोनपुर पुलिस ने जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर लाखों की राशि गबन करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के सोनपुर थाना को जमीन खरीद बिक्री के नाम पर पैसे गबन करने की आवेदन प्राप्त हुई,जिसमें पीड़ित द्वारा अंकित किया गया कि जमीन का फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने के नाम पर पीड़ित के साथ 49 लाख की राशि गबन कर ली गयी है तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।
इस संबंध में पीड़ित के टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-774/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. कामता प्रसाद राय, पिता-विरचन्द्र प्रसाद, साकिन-खरिका, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।
> छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस आमजनों से अपील करती है कि भूमि खरीद-बिक्री जैसे वित्तीय एवं संपत्ति संबंधी मामलों में संपूर्ण दस्तावेजों की विधि-सम्मत जांच पड़ताल कर के ही कोई लेन-देन सुनिश्चित करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत निकटवर्ती थाना अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं०-9031036406 को सूचित करें।
यह भी पढ़े
आज़ाद हिन्द फ़ौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ़ भारती चौधरी का निधन 12 अगस्त 2025 को पटना में हो गया