सिधवलिया की खबरें : बरहीमा स्थित टोल प्लाज़ा से मवेशी लदी पिकअप टकराई, एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहीमा स्थित टोल प्लाज़ा से मवेशी लदी एक पिकअप टकरा गई l जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बता दें कि सोमवार के अहले सुबह चंपारण से आ रही मवेशी लदी एक पिकअप डुमरिया पुल पार कर रही थी कि पुलिस ने जांच करने के लिए रुकवाया,परंतु पिकअप पुलिस को देखकर भागने लगी l
पुलिस को पीछा करते देख पिकअप का चालक मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया गांव के कमाल नट अपना आपा खो बैठा और अनियंत्रित होकर पिकअप टोल प्लाज़ा से टकरा गई जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा साथ में बैठा एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया l
सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर झझवा लाई, परंतु कमाल नट और को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा चिंताजनक स्थिति में उक्त घायल व्यक्ति को गोरखपुर रेफर कर दिया l इस दुर्घटना से पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं मवेशियों को एक किसान को सौप दिया गया l
वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के हलुआर तिवारी टोला में एक वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर उक्त वारंटी ने हमला कर दिया जिसमें पुलिस ने उक्त वारंटी पर प्राथमिकी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि पुलिस ने हलुआर तिवारी टोला के वारंटी बाला राम को गिरफ्तार करने गई कि बाला राम ने पत्थर एवं डंडे से हमला कर दिया l परंतु पुलिस ने हमला मामले में गिरफ्तार बाला राम से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
पूर्व में बाइक चोरी मामले का वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पूर्व में बाइक चोरी के मामले में सिधवलिया पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि सलेमपुर के प्रदीप राम से पूछताछ कर न्यायालय में भेज दिया गया l
सरेया पहाड़ गांव से वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार वारंटी राकेश कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : मतदाता सूची से हटाए लोगों के नाम किए गए सार्वजनिक, मतदान केंद्रों पर चिपकाई गई लिस्ट
सोनपुर पुलिस ने जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर लाखों की राशि गबन करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
आज़ाद हिन्द फ़ौज की लेफ्टिनेंट आशा सहाय उर्फ़ भारती चौधरी का निधन 12 अगस्त 2025 को पटना में हो गया