गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में जन्में नवजात को प्रेमी ने गला घोंटकर दफनाया, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार के गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव में वर्षों से प्रेम प्रसंग से जुड़े प्रेमी ने प्रेमिका द्वारा जन्मे नवजात शिशु को गला दबाकर हत्या कर जमीन के अंदर दफना देने का मामला प्रकाश में आया है । गुप्त सूचना पाकर पहुंची पुलिस और अंचल पदाधिकारी प्रीतिलता ने शव को निकलवा कर बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाने के टेकनवास गांव के दाऊद अंसारी और उसी गांव की प्रीति कुमारी से छः वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इसी दौरान प्रीति कुमारी विगत 7 अगस्त को एक शिशु जन्मा । इसके पूर्व दाऊद कई बार गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाते आता था । बुधवार को सुबह प्रीति कुमारी खाना बना रही थी कि दाऊद ने नवजात के गला दबाकर मामला मार डाला और बृजकिशोर हॉल्ट के पास झाड़ी में जमीन के अंदर दफना दिया l
तब तक घर प्रीति बच्चे को खोजने लगी , तब तक दाऊद घर छोड़ फरार हो गया l गुप्त सूचना पाकर पहुंची सी ओ प्रीतिलता और थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने शव को जमीन से निकलवा के पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि प्रीति कुमारी ने अपने दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने दाऊद की मां यानी सास हसीना खातून, देवर गुड्डू अंसारी और पति दाऊद अंसारी पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l वहीं, नवजात की हत्या से मां का रो रो कर बूरा हाल है l
यह भी पढ़े
कोलकाता मेट्रो का नया अध्याय: 9 लाख से अधिक यात्री करेंगे हर दिन सफर
सीवान में Eastman बैट्री कम्पनी का हुआ डीलर मीट,जुटे सैकड़ों व्यापारी
गोपालेश्वर मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा आयोजित