1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी कुंदन कुमार (21) का हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुंदन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.सिर्फ तस्वीरों का शौक, लेकिन बन गई बड़ी गलती पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि उन्होंने हथियार खरीदकर केवल सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने के लिए इस्तेमाल किया था.
किसी तरह की फायरिंग उन्होंने नहीं की। लेकिन हथियार के साथ ली गई तस्वीरें उनके लिए आफत बन गईं और मामला थाने तक पहुंच गया.
SP ने पैरेंट्स को दी चेतावनी
सिटी SP (पूर्वी) परिचय कुमार ने घटना पर चिंता जताते हुए माता-पिता से अपील की कि वे बदलते परिवेश में अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें.
उन्होंने कहा कि समय रहते सतर्कता बरती जाए तो बच्चे अपराध की ओर कदम रखने से बच सकते हैं.
गिरवी रखी गई थी पिस्टल
गिरफ्तार युवकों में से एक ने कबूल किया कि उसके पास मौजूद पिस्टल किसी अन्य व्यक्ति ने 1000 रुपये में गिरवी रखी थी. ने कई बार पैसे लौटाने को कहा, लेकिन वह सामने नहीं आया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन हथियार बरामद कर लिए हैं.आगे और गिरफ्तारी की संभावना पुलिस का कहना है कि जांच में कुछ और लड़कों के नाम भी सामने आए हैं.
ठोस सबूत न मिलने के कारण उन्हें पकड़ा नहीं गया है. लेकिन अगर उनके हथियार वाले फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर आए, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़े
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण
गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में जन्में नवजात को प्रेमी ने गला घोंटकर दफनाया, प्राथमिकी दर्ज
कोलकाता मेट्रो का नया अध्याय: 9 लाख से अधिक यात्री करेंगे हर दिन सफर
सीवान में Eastman बैट्री कम्पनी का हुआ डीलर मीट,जुटे सैकड़ों व्यापारी
गोपालेश्वर मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा आयोजित