अमनौर में 280 लीटर अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर फरार
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों के मंसूबे नाकाम नहीं हो रहे हैं।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। सोमवार की शाम गश्त के दौरान पुलिस ने 280 लीटर देसी शराब जब्त की। हालांकि, इस दौरान तीन शराब तस्कर भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार, अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सहादी गांव में शराब तस्कर बड़ी मात्रा में देसी शराब छुपा कर रखे हैं और उसे खपाने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष दल-बल के साथ सहादी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि तीन युवक झाड़ी से कुछ गैलन निकाल रहे हैं। पुलिस को देखते ही तीनों युवक झाड़ी में गैलन छोड़कर तेजी से जीवन की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बारिश के कारण कीचड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों भागने में सफल रहे।
पुलिस ने झाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से 35-35 लीटर के नीले रंग के आठ गैलन बरामद हुए। सभी गैलन में देसी शराब भरी हुई थी, जिसकी कुल मात्रा 280 लीटर थी। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों और चौकीदार से पूछताछ के बाद तीनों भागने वाले तस्करों की पहचान हो गई है।
उन्होंने बताया कि भागने वाले तीनों युवक आदतन अपराधी हैं और पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शिवरात्रि पर बाबा महेंद्र नाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद
1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण