सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे

सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे

ग्रामीणों ने चालक व उपचालक को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा–चेतन छपरा मार्ग पर हरपुर गांव जाने वाले मोड़ के समीप स्थित सारण गंडक नहर सड़क पर गुरुवार को सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। ट्रक में लदी लगभग 700 बोरी सीमेंट पानी में चली गई, जिससे नहर का पानी धीरे-धीरे पूरी तरह सफेद हो गया।

बताया गया है कि ट्रक छपरा ग्रामीण रेलवे रैक प्वाइंट से सीमेंट की खेप लेकर छित्रवलिया बाजार स्थित दुकानदार अनिल राय के यहां जा रहा था। घायल उपचालक ने बताया कि जैसे ही ट्रक छपरा-सिवान नेशनल हाईवे-531 से एकमा-चेतन छपरा नहर सड़क पर चढ़ा, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। भारी वजन और ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक सीधे नहर में जा गिरा।

चालक ने बताया कि सड़क पर चढ़ते ही जोर का झटका लगा और गाड़ी बेकाबू हो गई। उसने तत्परता दिखाते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि उप चालक को भी हाथ-पैर में चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने घायल चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। बताया गया है कि एक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये के सीमेंट का नुकसान हुआ है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एकमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़े

पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई

तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद

1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा

बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने  6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार 

रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!