बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के समस्तीपुर जिले में माधोडीह गांव में कुख्यात अपराधी विक्रम गिरी को अपराधियों ने गोलियों सो छलनी कर दिया. मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार दोपहर को जमानत पर छूटे कुख्यात अपराधी विक्रम गिरी पर अपराधियों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी. कई मिनट तक फायरिंग होने से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.
समस्तीपुर में हत्या :
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और विक्रम गिरी को घर के पास घेर लिया. ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बदमाश घेरकर कई मिनट तक गोलियों की बौछार करते रहे. उन्हें लग गया कि अब विक्रम की मौत हो गई तब वो वहां से फरार हो गए.
विक्रम गिरी का आपराधिक इतिहास :
मृतक विक्रम गिरी कुख्यात अपराधी था. वह हाल ही में एक हत्याकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था. उस पर कई संगीन मामले दर्ज थे. विक्रम गिरी चर्चित फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी था. उसकी आपराधिक दुनिया में लंबे समय से पकड़ रही है.
इलाके की नाकेबंदी कर सीमाएं सील :
वारदात की जानकारी मिलते ही उजियारपुर और दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई.
डीएसपी ने जांच के दिए निर्देश :
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका :
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की. मौके पर ही विक्रम गिरी की मौत हो गई. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.पुलिस टीम मौके पर पंहुच मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के आपराधिक इतिहास को देखते हुए कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.”- विवेक कुमार शर्मा, डीएसपी, दलसिंहराय
यह भी पढ़े
बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार
बंगाल से पकड़ा गया पटना का कुख्यात अपराधी
मधुबनी में चेकिंग के देसी कट्टा, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
समस्तीपुर में पिस्टल के साथ शातिर गिरफ्तार
क्राइम कंट्रोल करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता – अजीत विद्यार्थी
सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 150 मरीजों के हुए स्वास्थ्य परीक्षण