बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कैथमा वार्ड 19 में दो वर्षीय मासूम के अपहरण व हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मुफस्सिल पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर बुधवार की देर रात गांव के एक कुंआ से कैथमा निवासी रूपेश यादव की दो वर्षीया पुत्री हर्षिता कुमारी का शव बरामद किया है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के चाचा अरविंद यादव, चाची बेबी देवी व अरविंद यादव के पुत्र मंतोष कुमार व प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रूपेश यादव ज्ञान में नौकरी करते हैं और गांव में उनकी पत्नी इकलौती संतान हर्षिता के साथ अकेली रहती है।
बीते 19 अगस्त की शाम हर्षिता खेलते-खेलते ही गायब हो गई थी। स्वजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गांव से बच्चा गुम होने के बाद सगी चाची पर संदेह व्यक्त किया गया लेकिन इसके बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।बुधवार की देर शाम गांव के कुंआ में बच्ची का शव उपलाता देख ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रूपेश यादव खाड़ी देश में अच्छी कमाई कर रहे हैं जिससे चाची को ईष्या थी और संपत्ति के लालच में मासूम का अपहरण कर हत्या की गई। इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि प्रथमदृष्यता बच्ची की हत्या का शव फेंके जाने की बात बताई जा रही है।
सदर डीएसपी वन आनंद पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस टीम ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है। बच्ची का अपहरण कर रखा बोरे में बंद पुलिस जांच व आरोपित चाची बेबी देवी के घर की तलाशी में पुलिस को बच्ची का मल लगा बोरा मिला है।
आशंका है कि चाची ने बच्ची को अपहृत कर पहले अपने घर में बोरे में बंद कर रखा और गांव में हल्ला होने और दबाव बढने पर बच्ची की हत्या का शव को कुंआ में फेंक दिया गया। मासूम के अपहरण व हत्या की वारदाता से गांव में सनसनी मची है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
बंगाल से पकड़ा गया पटना का कुख्यात अपराधी
मधुबनी में चेकिंग के देसी कट्टा, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
समस्तीपुर में पिस्टल के साथ शातिर गिरफ्तार
क्राइम कंट्रोल करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता – अजीत विद्यार्थी
सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 150 मरीजों के हुए स्वास्थ्य परीक्षण