बंगाल से पकड़ा गया पटना का कुख्यात अपराधी
चार साल से थी पुलिस को तलाश, 50 हजार का इनाम भी घोषित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस के लिए एक राहत बाली खबर है कि बिहार का एक कुख्यात व बांछित अपराधी की गिरफ्तारी कर लिया गया है।कुख्यात की गिरफ्तारी बंगाल से हुई है। जो जानकारी सामने आई है उसमें फतुहा का कुख्यात व बांछित अपराधी संजय कुमार उर्फ भोमा की गिरफ्तारी एसटीएफ ने बंगाल से कर लिया है।
संजय कुमार उर्फ भोमा पर क़ई आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमे हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल है।
चार साल पहले हत्या के बाद फरार सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उसपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था।फतुहा में चार साल पहले एक हत्या भी हुई थी तब से बो फरार चल रहा था।
मामले में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बंगाल से इसकी गिरफ्तारी की गई है औऱ तीन चार साल पहले का कोई मामला है तबसे वह फरार चल रहा था। फिलहाल उसे बंगाल से पटना लाया जा रहा है। विशेष जानकारी पटना आने के बाद मीडिया से साझा किया जाएगा।
यह भी पढ़े
मधुबनी में चेकिंग के देसी कट्टा, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
समस्तीपुर में पिस्टल के साथ शातिर गिरफ्तार
क्राइम कंट्रोल करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता – अजीत विद्यार्थी
सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 150 मरीजों के हुए स्वास्थ्य परीक्षण