महिला का अश्लील फोटो  वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

 

महिला का अश्लील फोटो  वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

साइबर थाना, सारण को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि बहन के ससुराल में उनकी दोस्ती लालबाबु यादव, साकिन-हता धनौती, थाना-हसनपुरा, जिला-सिवान से हुई। इसी क्रम उक्त युवक के साथ ऑडियो एवं वीडियो कॉल पर बात होने लगी। इसी दौरान बातचीत के क्रम में उनका अश्लील फोटो एवं वीडियो ले लिया। उसके बाद युवक द्वारा पीड़िता को ब्लैकमेल किया जाने लगा।

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-303/25, दिनांक-20. 08.25, धारा-75/77/79/356(2)/352/351(2)/351 (3) बी०एन०एस० एवं 66 (इ)/67 आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्‌तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. लालबाबु यादव, साकिन-हता धनौती, थाना-हसनपुरा, जिला-सिवान।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोबाइल-01
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष साइबर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।

सारण पुलिस आप सभी सम्मानित माता एवं बहनों से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें तथा उनसे वीडियो या ऑडियो कॉल पर बात करने से बचें। आपकी एक छोटी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है। इस तरह के अपराध होने पर तुरंत साइबर थाना को सूचित करें या फिर महिलाओं के लिए समर्पित सारण पुलिस की उन्मुखी पहल “आवाज दो” की हेल्पलाइन 9031600191 पर निःसंकोच संपर्क करें। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सारण पुलिस प्रतिबद्ध है। साइबर अपराध से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़े

समस्‍तीपुर में पिस्टल के साथ शातिर गिरफ्तार

क्राइम कंट्रोल करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता – अजीत विद्यार्थी

सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 150 मरीजों के हुए स्वास्थ्य परीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!