मधुबनी में चेकिंग के देसी कट्टा, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खिरहर थाना क्षेत्र में गाड़ी चेकिंग के दौरान 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बेनीपट्टी DSP अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खिरहर थाना क्षेत्र में गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रतौली चौक की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 युवकों को पुलिस ने रोका।
दोनों भागने की कोशिश करने लगे। थानाध्यक्ष खिरहर शुभम कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार यादव और कृष्ण मोहन यादव शामिल है। दोनों बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मनपौर गांव का रहने वाला है। दीपक के पास से एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
कृष्ण मोहन के पास से मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले। आगे की कार्रवाई शुरू पूछताछ में कृष्ण मोहन ने बताया कि हथियार सचिन यादव ने दिया था। पुलिस ने सचिन यादव को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामदगी में एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी शामिल है,DSP अमित कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन जांच अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है। जिले में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।
यह भी पढ़े
समस्तीपुर में पिस्टल के साथ शातिर गिरफ्तार
क्राइम कंट्रोल करना होगी मेरी पहली प्राथमिकता – अजीत विद्यार्थी
सीमेंट लदा ट्रक सारण गंडक नहर में पलटा, लाखों का नुक़सान, चालक व उप चालक बाल-बाल बचे
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, 150 मरीजों के हुए स्वास्थ्य परीक्षण