सिसवन की खबरें : 17 लीटर बंटी बबली शराब जब्त, एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़ निवासी विशाल ठाकुर के रूप में हुई है, जिसके पास से 117 लीटर बंटी बबली शराब जब्त किया गया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कचनार गांव निवासी अभिनव कुमार सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
जमाबंदी पंजी वितरण का औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार में जमाबंदी पंजी वितरण का औचक निरीक्षण अंचल अधिकारी पंकज कुमार सिसवन द्वारा किया गया। इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित पाए गए। अंचल अधिकारी ने जमाबंदी पंजी वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।राजस्व महा-अभियान के तहत विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर रैयतों को उनकी जमीन से जुड़ी जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करा रही हैं।अंचल अधिकारी पंकज कुमार सिसवन ने कचनार में जमाबंदी पंजी वितरण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमाबंदी पंजी वितरण कार्य में तेजी लाने से ग्रामीणों को उनकी जमीन संबंधी कागजात में सुधार कराने में मदद मिलेगी।
युवक बाइक से गिरकर हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर एक युवक अपनी बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी भरत यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है।मनीष कुमार रघुनाथपुर से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल मनीष कुमार को निजी डॉक्टर के क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई।
मारपीट की घटना में बाप बेटा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के गंगापुर सिसवन गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में बाप बेटा घायल हो गये । घायलों में स्थानीय निवासी मोहन यादव का पुत्र लाल बाबू यादव व लाल बाबू यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव शामिल है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
सांप के काटने से किशोरी अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में सांप के काटने से की एक किशोरी अचेत हो गई। किशोरी स्थानीय निवासी श्याम बाबू राम की पुत्री अंशु कुमारी है। वह खेतों की ओर गई थी तभी उसे सांप ने डंस लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बाइक से गिरकर अधेड़ व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मार्ग पर बाइक से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति घुरघाट निवासी शिवमूरत महतो का पुत्र बिजली महतो है। घायल व्यक्ति का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
गुरुकुल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाॅड’ के तहत परीक्षा हुई
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स में भेजने वाला अपना आदेश बदला
बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग
बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार