भेलदी  की खबरें :   भैंस चराने जा रहे  चरवाहा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

भेलदी  की खबरें :   भैंस चराने जा रहे  चरवाहा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के भेलदी थाना क्षेत्र केNH 722 पर तेज रफ्तार की कहर मानने को तैयार नहीं एक सप्ताह के भीतर सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई आज सुबह कटसा राधे कृष्ण मंदिर के समीप भैंस चराने जा रहे चरवाहा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई.

मृतक की पहचान कटसा पंचायत के कटसा गांव निवासी नागेश्वर राय उम्र 52 साल पिता स्वर्गीय सकलदेव प्रसाद राय के पुत्र के रूप में हुई है नागेश्वर राय रोज की भांति अपने भैंस लेकर चराने जा रहे थे तब तक अनियंत्रित ट्रक ने भैंस को ठोकर मारते   रौद कर फरार हो गया.  जब तक लोग हल्ला मचाए तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.

खबर को सुनते ही नागेश्वर राय की पत्नी वीरमति देवी शव को देखकर मूर्छित होकर गिर पड़ी .   नागेश्वर राय की दो बेटियां शोभा कुमारी और सोनी कुमारी अपने पिता को देखकर शव को लिपटकर रोने  लगी. इस घटना से पूरे इलाके में माहौल गमनीय हो गया . इस खबर को सुनते हैं भेलदी थानाध्यक्ष हरे राम कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया । इस घटना को लोगों में काफी गुस्सा था एक पखवाड़े के अंदर कई लोगों की जान  सड़क  दुर्घटना में चली गयी लेकिन कोई भी इस ट्रक वाले को शुद्ध लेने वाला नहीं है.   कटसा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार गुप्ता तथा वर्तमान मुखिया गौतम कुमार साह तथा कई जनप्रतिनिधि ने मिलकर ग्रामीणों को शांत कराया तथा  शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा दिया गया

 

बदमाशों ने सरपंच की पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीने

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

बाइक सवार बदमाशों ने अरना कोठी पुल के समीप शुक्रवार की सुबह कटसा पंचायत के सरपंच की पत्नी के गले से सोने की जिउतिया व मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के कटसा पंचायत के सरपंच रामप्रवेश ठाकुर की पत्नी देवान्ती देवी शुक्रवार की सुबह पांच बजे अरना कोठी पुल के समीप टहल रही थी उसी समय पुल से आगे सड़क पर बाइक पर तीन युवक सवार थे।जब टहलते हुए पुल से आगे बढ़ी तो तीनों ने कटसा जाने का रास्ता पुछा।

कटसा जाने का रास्ता बता ही रही थी कि तभी बाइक से एक युवक ने उतरकर गले से सोने की जिउतिया व मंगलसूत्र खींचने लगा।विरोध करने पर अन्य आ गए और चाकू का भय दिखाकर गले से छह जिउतिया और मंगलसूत्र छीनकर सभी बदमाश मदारपुर की ओर फरार हो गए।महिला ने थाने मेें आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े

गुरुकुल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाॅड’ के तहत परीक्षा हुई

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स में भेजने वाला अपना आदेश बदला

बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग

बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!