बंद घर की ताला तोड़ लाखों की सपंति चोरी

बंद घर की ताला तोड़ लाखों की सपंति चोरी

पुलिस पस्‍त चोर मस्‍त, जनता दहशत में

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 21 मई से शुरू हुआ चोरी का यह सिलसिला  तीन माह के अंदर अब तक लगभग 17 घरों तक पहुँच गया है, जो अमनौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा होता है।

हैरानी की बात यह है कि अमनौर पुलिस हर दिन गस्ती कर रही है।गिरफ्तारी हो रही है।पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है । इसके बावजूद चोरी की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। विगत रात्रि एक बार फिर अज्ञात चोरों ने धर्मपुर जाफर पंचायत के सारण तटबंध स्थित परसुरामपुर गाँव में नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ राम बाबू सिंह व सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के एक बंद घर समेत दो घरों में घुस लाखो रुपये के गहना कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।

घर वाले सुबह उठा घर मे घुमा देखा तीनो रूम का ताला टूटा हुआ है।घर मे रखे अलमीरा पेटी टूटा पाया।चारो तरफ समान बिखरा देख शोर मचाया।लोग जुटे तभी बगल के सत्येंद्र सिंह का बन्द घर का ताला टूटा दिखा।ये सभी लोग पटना रहते है।इनके घर के पीछे टूटा पाला लगाकर चोर घर के पिछवाड़े से अंदर घुसे है।इनके घरों में अलमीरा पेटी ड्रम अटैची तोड़कर लाखो के सम्पति चोरी होने का अनुमान है।

सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात शुरु कर दिया।सत्येंद्र सिंह अभी पटना से नही पहुँचे थे।राम बाबू सिंह ने घटना को लेकर अज्ञात चोर के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में बताया कि घर के बरामदे में सोए हुए थे।

अंदर से ताला लगा बन्द किये हुए थे।चोर घर के छत के सहारे घर मे घुसे दो कमरों में रखे अलमीरा को तोड़कर एक सोने की चैन दो भरी का,चांदी का सिक्का 15 पीस ,दो अंगूठी एक ताक पात ढोलना लेकर फरार हो गया, इन्होंने लिखित आवेदन में बताया है कि सात से आठ लाख रुपया की सम्प्पति चोर ले उड़े।घर मे अकेले थे।इनके सभी परिजन बाहर रहते है जबलपुर मुजफ्फर पुर रहते है।ये घर के काम कराने के लिए आये हुए थे।

यह भी पढ़े

गुरुकुल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाॅड’ के तहत परीक्षा हुई

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स में भेजने वाला अपना आदेश बदला

बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग

बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!