मशरक की खबरें : राम जानकी पथ की जमीन के मुआवजा को ले कैंप आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक , सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एन एच 227 ए राम जानकी पथ के निर्माण को गति देने के लिए अधिगृहित जमीन के मुआवजा से वंचित रैयतदारों को भुगतान को लेकर मशरक अंचल कार्यालय परिसर में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया। इन गांवों में संबंधित राजस्व कर्मचारी शिविर का आयोजन कर मुआवजा से वंचित रैयतदारों से आवश्यक कागजात ले रहे हैं। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि एन एच 227 ए राम जानकी पथ के निर्माण के लिए मशरक अंचल के गांवों में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे से वंचित लोगों के भुगतान के लिए शिविर लगाया गया। इसमें अधिगृहित जमीन के मुआवजा से वंचित रैयतदारों को चिन्हित कर राजस्व कर्मचारी शिविर में रैयतदारों से खतियान की कॉपी, रसीद की कॉपी, एलपीसी, एफिडेविट, बंध पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता डिटेल्स सहित अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त कर जल्द ही मुवाअजा भुगतान किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में में दो घायल , छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक , सारण (बिहार):
मशरक के लखनपुर में दो बाइक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों को घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायल पानापुर थाना क्षेत्र के कोधं भगवानपुर गांव निवासी भूषण पांडे का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और बिनोद साह का 20 वर्षीय पुत्र महेश साह हैं। घायल ने बताया कि वे बाइक से एडमिट कार्ड लेने सेमराहा आ रहें थें कि सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायल दोनों को सर में लगीं गहरी चोट की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
मशरक दलित बस्ती से 5 लीटर देशी शराब बरामद, कारोबारी फरार.
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक , सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दलित बस्ती में थाना पुलिस ने छापेमारी कर 5 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस छापेमारी की भनक मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह के निर्देश पर हुई छापेमारी दल का नेतृत्व सअनि इमरान अंसारी ने किया। इससे पहले भी कई बार इस बस्ती से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े
गुरुकुल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाॅड’ के तहत परीक्षा हुई
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स में भेजने वाला अपना आदेश बदला
बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग
बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार