बगौरा के मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया भगवान कृष्ण का छठियार।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा स्थित मठिया मंदिर, शिवाला मंदिर व बाबा जीतेश्वरनाथ मंदिर के परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के छठे दिन छठियार उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। महिलाओं ने मंगल गीत गाई।
मंदिर के पुजारियों द्वारा बाल गोपाल का पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें आकर्षक वस्त्र और फूलों की मालाओं से सजाया गया और उन्हें प्रिय व्यंजन अर्पित किया गया। भक्त पूरे श्रद्धा भाव से पूजन किये व भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए।
छठियार अवसर पर भक्तों ने लड्डू, खीर, पूड़ी, माखन-मिश्री और पंजीरी का भोग अर्पित किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया जिसमें श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
भगवान के छठियार उत्सव कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
परंपरा के अनुसार घरों और मंदिरो में भी इस दिन छठियार पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, जहां महिलाओं ने कान्हा जी की छठी पर कढ़ी-चावल विशेष रूप से पकवान बनाए, इसके अलावा, माखन, मिश्री, मालपुआ भगवान को अर्पित करने के बाद परिवारजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति गीतों और हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी हुआ।