बिहार के अररिया में दस अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार के अररिया जिला के जोगबनी थाना क्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने जोगबनी पुलिस के सहयोग से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि हरियाणा की पलवल साइबर थाना के थानाध्यक्ष ने अररिया पहुंच जानकारी दी कि हर्ष कुमार पिता रवि प्रकाश मानपुर जिला पलवल हरियाणा द्वारा दी गयी, शिकायत पर मुकदमा संख्या 146/25 धारा 318(4), 319 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान किया गया.
अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि जोगबनी थाना क्षेत्र के बालू घाट में एक गिरोह सक्रिय है जो ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगो से ठगी कर रहा है. वहीं संयुक्त टीम द्वारा की गयी छापेमारी में बालाघाट स्थित तीन मंजिला इमारत से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से 23 मोबाइल फोन, 05 एटीएम, 2 लैपटॉप, 07 बैंक पासबुक बरामद किया गया.
पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये देश भर के लोगों को निशाना बनाते थे व इस दौरान वे लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं. वहीं सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है इनके नेटवर्क व लेनदेन की जांच की जा रही है. वहीं इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के अलावे पुअनि गोरख कुमार , राजा बाबू , पूजा शर्मा , मुकेश कुमार , रवि राज, अरविंद राय , सअनि विनोद प्रसाद व हरियाणा पुलिस शामिल थे.
नेपाल, राजस्थान, कोलकाता, मध्य प्रदेश के हैं आरोपित
इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें यश परिहार पिता दिनेश परिहार साकिन फ्लैट नंबर 17 करणी नगर नायंत्री रोड बनाड जोधपुर राजस्थान, विजय उपाध्याय पिता ओपी लाल उपाध्याय बेलडाड़ी जिला कंचनपुर नेपाल, मोजम नाथ पिता संजीत नाथ साकिन नयी हाटी जिला नॉर्थ 24 परगना कोलकाता पश्चिम बंगाल, रवि सिंह पिता अमरीक सिंह गांव 3 केएलडी जिला बीकानेर राजस्थान थाना कजूवाला, भागचंद पिता जग्गा राम नानदंडी
जिला जोधपुर थाना बनाड राजस्थान, गजेंद्र सिंह सैनी पिता भगवान राम साकिन सुरपुरा खुर्द भोपालगढ़ जिला जोधपुर राजस्थान, जिरनजीत दास पिता दलीप दास नई घाटी जिला नॉर्थ 24 परगना कोलकाता पश्चिम बंगाल, नरेंद्र सिंह पिता करनैल सिंह साकिन 15 पीटीडी समेजा कोठी रायसिंह नगर राजस्थान, पंकज देवड़ा पिता जीवन राम देवड़ा साकिन गांव माता का थाना प्लॉट नंबर 5 तिरुपति बालाजी नगर जोधपुर राजस्थान, रोहित भार्गव पिता मुकेश भार्गव साकिन नीमखेड़ा पान कुवा जिला देवास मध्य प्रदेश के अपराधी शामिल हैं.
यह भी पढ़े
कुत्ते हिंसक हैं या नहीं, यह कैसे तय होगा?
सीवान की खबरें : आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने को लेकर आशा कर्मियों की बैठक
भगवान श्रीकृष्ण की छट्ठी पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत