पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर समर्थकों एवं आमलोगो ने सड़क पर उतरे

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर समर्थकों एवं आमलोगो ने सड़क पर उतरे

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

महराजगंज के पूर्व सांसद और मशरक निवासी प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर उनके हजारों समर्थकों सहित आमलोगों ने भी मांग के समर्थन में सड़क उतर पूरे बाजार मार्च किया । रविवार को अमनौर में समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा व बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों -हजार की संख्या में समर्थक अमनौर हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में जमा हुए और वहां से एक विशाल मार्च निकाला।

जहां पैदल व बाईक सवार हजारो समर्थक अमनौर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा। प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग की नारों व लाउडस्पीकर से निकल रही रिहाई की मांग जैसी आवाज से पूरा वातावरण गूंजायमान हो रहा था। नीतीश सरकार से गरीबों के मशीहा व हर समाज के दु:ख -दर्द को समझनेवाले नेता प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग कर रहे थे । सभी के हांथो में रिहाई की मांग से स॔ब॔धित लिखित तख्तिया थी । इस दौरान समर्थकों के हाथों में ‘प्रभुनाथ सिंह को न्याय दो’ और ‘सरकार प्रभुनाथ सिंह को रिहा करे’ जैसे नारों वाली तख्तियां और बैनर थे। वे लगातार अपने नेता की रिहाई की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शन में शामिल एक समर्थक ने बताया कि “प्रभुनाथ सिंह ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। उन्हें फंसाया गया है। हम सरकार से अपील करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।प्रदर्शन का समापन अमनौर प्रखंड मुख्यालय के सामने संपन्न हुआ।

इस दौरान पूर्व सरपंच संजीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह,जयंत सिंह ,मनबोध सिंह गणेश सिंह कुणाल सिंह,संटू सिंह, मुन्ना सिंह रोहित सिंह, मयंक सिंह, टूना सिंह, नीरज राय, संटू सिंह,गोलू सिंह,गणेश सिंह, दिलीप सिंह, पूर्व जिला परिषद विक्रमा माझी, मुनबच्चा सिंह तूफान सिंह व संतोष तिवारी, समेत हजारों संख्या में शुभचिन्तक समर्थक मुख्य रूप से शामिल थे ।

यह भी पढ़े

अमनौर मे कृष्ण जन्माष्टमी पर पखावज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मशरक एस एच 90 पर दुर्घटना में तीन घायल,  छपरा रेफर

बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

सीवान की खबरें :  मैरवा प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण

सीएम हरियाणा के ओएसडी डॉ. राज नेहरू पहुंचे गुरुकुल

मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!