सिधवलिया की खबरें : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने लड़ौली गांव में वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि लड़ौली में सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के उमेश राय को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर न्यायालय में भेज दिया गया l
परसौली सुपौली में 107 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के परसौनी और सुपौली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 107 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया l वहीं, शराब के मामले में संलिप्त एक महिला सहित दो व्यक्ति फरार हो गए l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि पुलिस ने परसौनी में 8 लीटर देशी शराब और सुपौली गांव में 99 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया l वहीं परसौनी की फरार आरोपी मालती देवी और बरहिमा के बच्चा प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
बुचेया गांव के राजू पांडेय के घर में चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव के राजू पांडेय के घर में चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि तीन दिन पूर्व राजू पांडेय के घर में से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल की चोरी अज्ञात चोरों ने के लिया था l जिसके विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
सर्पदंश से युवक बेहोश, गोपालगंज रेफर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में अपने दरवाजे पर टहल रहे एक युवक को जहरीला सर्प दंश लिया जिससे युवक बेहोश हो गया l परिजनों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में ले जाने पर इलाज कराया गया परंतु चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l ज्ञात हो कि हिम्मतपुर गांव के बीटू सिंह शुक्रवार को अपने दरवाजे पर टहल रहे थे कि एक जहरीला सर्प दंश लिया जिससे युवक का इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा है l
बहु हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के दीपहुं पकड़ी गांव निवासी सह परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी को अपनी पतोहु को गायब कर हत्या करने के मामले में महम्मदपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l
थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि विगत 4 जुलाई को दीपहुं पकड़ी गांव निवासी सह परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी की पतोहु ज्योति कुमारी को ससुराल वालों ने ही गायब कर हत्या कर दी गई थी l
मृतक के पिता गोपालगंज नगर थाने क्षेत्र के सरेया वार्ड 1 के निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने पति राजू सहनी, भैंसुर राहुल सहनी, गोतीनी, सास एवं ससुर शंभू सहनी पर हत्या की प्राथमिकी करवाया था l तब से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी l शनिवार की रात्रि पुलिस ने महम्मदपुर थाने क्षेत्र के खोरमपुर चौक पर गिरफ्तार किया तथा पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
अमनौर मे कृष्ण जन्माष्टमी पर पखावज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मशरक एस एच 90 पर दुर्घटना में तीन घायल, छपरा रेफर
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सीवान की खबरें : मैरवा प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण
सीएम हरियाणा के ओएसडी डॉ. राज नेहरू पहुंचे गुरुकुल
मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर