धनबाद की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रोटी बैंक धनबाद एवं भूली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह-2025 में सिवान ब्लड डोनर क्लब को प्रतिष्ठित “संघर्ष-ज्योति सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल श्री रघुवर दास जी ने क्लब को यह सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति उत्कृष्ट सेवा एवं निरंतर रक्तदान अभियान के माध्यम से अमूल्य योगदान के लिए दिया गया।
सिवान ब्लड डोनर क्लब के इस सम्मान से पूरे सिवान जिले सहित बिहार का गौरव और भी बढ़ा है। क्लब ने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए युवाओं को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जोड़ने का काम किया है।
यह भी पढ़े
हरितालिका (तीज) व्रत 26 अगस्त को, जाने कैसे करें पूजा।
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के जन सुराजी साथियों ने पीके की सभा में भाग लिया