छपरा सर्किट हाउस में ‘उन्नति के बीस साल–युवा संवाद’ कार्यक्रम,शिक्षा व खेल क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाईं

छपरा सर्किट हाउस में ‘उन्नति के बीस साल–युवा संवाद’ कार्यक्रम,शिक्षा व खेल क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाईं

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow


सोमवार को छपरा सर्किट हाउस में ‘उन्नति के बीस साल–युवा संवाद’ कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता युवा जिलाअध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने की।इस मौके पर युवा जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने युवाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2005 में राज्य का शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था,जो बढ़कर 2025-26 में 76,954 करोड़ रुपये हो गया है।वर्तमान में बिहार सरकार अपने बजट का करीब 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि “यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने और उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है।”उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपये तक का ऋण सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है।

 

दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और छात्राओं के लिए यह ब्याज दर मात्र 1 प्रतिशत है,जिसका वहन स्वयं राज्य सरकार करती है।युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह सारण प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राकेश भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में राज्य में नए खेल विभाग का गठन किया गया है।खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्वस्तरीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।साथ ही पंचायत स्तर पर भी खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि “उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए अब राज्य सरकार ने नया नारा दिया है–‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ।इस अवसर पर बिहार राज्य राजनीति सलाहकार समिति के सदस्य संतोष कुमार, प्रदेश महासचिव सुशांत पटेल, युवा प्रदेश महासचिव रंजीत पटेल, प्रदेश महासचिव विश्वजीत कुमार,प्रदेश महासचिव टिंकू पटेल, प्रदेश महासचिव सुभाष पटेल,प्रदेश महासचिव कुमार शौरव, युवा जिला महासचिव नवीन गिरी समेत जिला कमिटी एवं प्रखंड अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

सीवान में मनोज कुमार सिंह को बदमाशों ने सीने में मारी गोली,नाजुक हालत में सीवान रेफर

नौ दिवसीय अष्टयाम की पूर्णाहुति आज

मशरक की खबरें :  छपरा में जेल में बंद शराब धंधेबाज की इलाज के दौरान  मौत, सड़क जाम

PM-CM की बर्खास्तगी बिल को लेकर विपक्ष क्‍यों विरोध कर रहा है?

बकरी चोर को पकड़ने गई पुलिस पर किया हमला, पुलिस गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत चार जख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!