पीएम मोदी ने EV प्लांट का किया उद्घाटन, 100 देशों में कार होगी एक्सपोर्ट

पीएम मोदी ने EV प्लांट का किया उद्घाटन, 100 देशों में कार होगी एक्सपोर्ट

‘भारत बनेगा ग्लोबल EV हब’-पीएम मोदी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ‘ई-विटारा’ को प्रदर्शित किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कहा कि अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, जिस पर मेड इन इंडिया लिखा होगा. पीएम मोदी ने मंगलवार (26 अगस्त) को मारुति सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि गणेश उत्सव के इस उल्लास में आज भारत की मेक इन इंडिया यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. मेक इन इंडिया’, ‘मेक फॉर वर्ल्ड हमारे उस लक्ष्य की ओर एक बड़ी छलांग है.

पीएम मोदी ने कहा, ”आज से भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी. साथ ही, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है. यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रहा है. मैं सभी देशवासियों, जापान और सुज़ुकी कंपनी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ.”

देश के राज्यों के लिए क्या बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए. हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. हिंदुस्तान आने वाले निवेशकों को इतना कन्फ्यूजन होना चाहिए कि वे सोचें, मैं इस राज्य में जाऊं या उस राज्य में. मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं, आइए, रिफॉर्म्स की स्पर्धा करें, प्रो डेवलपमेंट पॉलिसी की स्पर्धा करें.”

भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति – प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति है. भारत के पास प्रजातंत्र का फायदा है. हमारे पास कुशल कार्यबल का बहुत बड़ा पूल भी है इसलिए ये हमारे हर साथी के लिए जीत की स्थिति बनाता है. आज सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को एक्सपोर्ट की जा रही हैं. यह भारत और जापान के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक तो है ही, साथ ही भारत को लेकर ग्लोबल भरोसे को भी दर्शाता है.

‘भारत बनेगा ग्लोबल EV हब’-पीएम मोदी

मारुति सुजुकी ने आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हंसलपुर (गुजरात) में बनाई जा रही है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में किया।

पिछले साल नवंबर में इटली के मिलान में आयोजित EICMA शो में ग्लोबल डेब्यू करने के बाद, e Vitara ने इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2025 में भारतीय बाजार में अपनी झलक दिखाई थी। अब इसका पहला बैच निर्यात के लिए तैयार है, जिसे पिपावाव पोर्ट से यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, इटली, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम सहित कई यूरोपीय देशों में भेजा जाएगा।

यह मॉडल 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा और इस तरह यह भारत में बना पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा जिसे इतने बड़े पैमाने पर विदेशी बाजारों में बेचा जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि हंसलपुर प्लांट अब घरेलू बिक्री और निर्यात – दोनों के लिए मारुति सुजुकी का नया मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।

क्या है इसकी खासियत?

ई-विटारा 49kWh और 61kWh वाले दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस व्हीकल बड़ी बैटरी के साथ डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी ZS EV और महिंद्रा BE6 सरीखे कारों से होगा। ई-विटारा के फीचर्स और लॉन्च की तारीख जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!