मीनापुर में पिस्टल के साथ चार कांडों में शामिल अपराधी मनीष गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाने की पुलिस ने हरका मानशाही अंबे ट्रेडर्स राइस मिल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मीनापुर थाना के पुरैनिया निवासी मनीष कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक जब्त की है. पिस्टल व कारतूस बरामदगी को लेकर मनीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसएसपी कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार, मीनापुर थाने की पुलिस रविवार को हरका मानशाही गांव में अंबे ट्रेडर्स राइस मिल के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी बाइक घुमाकर भागना चाहा. जवानों उसको खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ करने के बाद उसकी पहचान पुरैनिया निवासी मनीष कुमार के रूप में किया गया. उसके खिलाफ मीनापुर थाने में तीन और सिवाईपट्टी थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है. आठ जुलाई 2023 में मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी एनएच में छपरा चौक के समीप पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
पकड़ाये शातिर मनीष कुमार से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है.
यह भी पढ़े
ट्रंप के टैरिफ से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा
पीएम मोदी ने EV प्लांट का किया उद्घाटन, 100 देशों में कार होगी एक्सपोर्ट