यूपी की खबरें : सीएम योगी ने लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 का किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने 5 वरिष्ठ आई पी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण ।
➡️1990 बैच के वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी एम के बशाल पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ से पुलिस महानिदेशक महासमादेष्टा होमगार्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया।
➡️ 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जय नारायन सिंह अपर पुलिस महानिदेशक पी टी सी सीतापुर को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ बनाया गया।
➡️ 2000 बैच के आई पी एस अधिकारी प्रशांत कुमार द्वितीय अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
➡️ 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पी ए सी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया ।
➡️2010 बैच के सत्येंद्र कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को पुलिस उपमहानिरीक्षक पी ए सी अनुभाग आगरा बनाया ।
➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ किया। किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होगा, यूपी में हर युवा को रोजगार की गारंटी होगी।
➡️लखनऊ 26 अगस्त।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कार्य करने वाले प्रत्येक युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी। कोई भी कंपनी या नियुक्ता कर्मचारी का शोषण नहीं कर पाएगा। नियुक्ति देने वाली कंपनियां अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करेंगी, जबकि इसके अतिरिक्त चार्जेज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यह व्यवस्था युवाओं को सम्मानजनक रोजगार, नौकरी की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन रहा है, जहां काम करने वाले हर युवा को न्यूनतम मजदूरी और न्यूनतम वेतन की गारंटी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपार ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी युवा आबादी इस राज्य के लिए सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की प्रतिभा की मांग देश-दुनिया में हो रही है, और जो प्रदेश कभी रोजगार के लिए पलायन का दंश झेलता था, आज वही रोजगार उपलब्ध करा रहा है।
पलायन से अवसर की ओर बदला उत्तर प्रदेश का परिदृश्य- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी पूरा-का-पूरा गांव रोजगार के लिए प्रदेश छोड़कर पलायन करता था, लेकिन आज वही उत्तर प्रदेश अपने भीतर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। यह परिवर्तन बीते 8 वर्षों में हुए सुनियोजित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की प्रतिभा की मांग केवल देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हो रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार और विकसित भारत के संकल्प का हिस्सा है। हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार काम मिलना जरूरी है। जहां अवसर मिला, वहां इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य से लोहा मनवाया है
एक जिला एक उत्पाद योजना ने परंपरागत उत्पादों को दी नई पहचान- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में “एक जिला एक उत्पाद” (ODOP) योजना के जरिए परंपरागत उद्यमों को नई पहचान दी गई है। एमएसएमई सेक्टर में 96 लाख यूनिट पुनर्जीवित हुए हैं। कोरोना काल में जब 40 लाख से अधिक प्रवासी कामगार लौटे, तब इन्हीं एमएसएमई यूनिट्स ने 90 प्रतिशत को रोजगार दिया, और वे आज भी उसी व्यवस्था से जुड़े हैं।
एमएसएमई यूनिट्स को मिल रहा है 5 लाख का बीमा कवर- सीएम योगी
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एमएसएमई यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उद्यमियों को 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक यूनिट 2 से 10 युवाओं को रोजगार दे रही है, तो लाखों-करोड़ों लोग प्रदेश में सम्मानजनक काम पा रहे हैं। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार कर रहा है।
विभिन्न स्वरोजगार परक कार्यक्रमों से कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मिल रहा सम्मान
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने कहा कि परंपरागत कारीगरों और हस्तशिल्पियों को सम्मान देने के लिए “विश्वकर्मा श्रम सम्मान” और “पीएम विश्वकर्मा” योजनाएं लागू की गई हैं। बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, सोनार, कुम्हार, मोची, नाई जैसे परंपरागत कामगारों को मुफ्त टूलकिट, सस्ता ऋण और ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके जरिए लाखों लोगों को रोजगार और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2025 को शुरू हुई “सीएम युवा उद्यमी स्कीम” के तहत 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें किसी भी युवा की उसकी जाति उसका मत उसका मजहब उसका चेहरा देखकर के नहीं बल्कि उसकी रुचि के अनुसार उसे यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक 70,000 से अधिक युवाओं ने इस स्कीम से जुड़कर अपने उद्यम स्थापित किए हैं।
8.5 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में पारदर्शिता के साथ 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इसमें पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीडब्ल्यूडी और विश्वविद्यालयों में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां हुई हैं। इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाने वाला देश के अंदर सबसे बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की गिनती आती है।
यूपी निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में लिख रहा नया अध्याय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के चलते प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है। पिछले 8 वर्षों में 33 से अधिक सेक्टोरियल पॉलिसी लागू की गईं। इन्वेस्ट यूपी पोर्टल, निवेश मित्र और सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के जरिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई। परिणामस्वरूप 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश जमीनी स्तर पर उतरे हैं और 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
युवाओं को नई टेक्नोलॉजी और विदेशी भाषाओं का दिया जा रहा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्टार्टअप मिशन और स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए युवाओं को नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में नई लैब और कोर्स शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विदेश जाने वाले युवाओं को भाषा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जर्मनी जाने वालों को जर्मन भाषा, जापान जाने वालों को जापानी और अन्य देशों में जाने वालों को उनकी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वहां पहुंचने के बाद युवाओं को प्रशिक्षण या भाषा की वजह से कठिनाई न झेलनी पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि हर टेक्नोलॉजी हमेशा एक जैसी नहीं रहती, वह समय के अनुरूप बदलती है हमें समाज के मांग के अनुरूप अपने आप को अपडेट करना होगा।
सीएम योगी ने श्रमिकों की सुरक्षा पर दिया विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के हितों की रक्षा और उद्योगों की सुचारुता दोनों को ध्यान में रखते हुए श्रम कानूनों में सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से श्रमिक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। श्रमिक का पूरा वेतन मिलना अनिवार्य होगा, जबकि अतिरिक्त चार्जेज सरकार अपने स्तर पर वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रोजगार महाकुंभ युवाओं और इंडस्ट्री को जोड़ने का मंच है। इससे न केवल नौकरियां मिलेंगी बल्कि नई टेक्नोलॉजी की मांग के अनुरूप ट्रेनिंग और कोर्स भी तय होंगे। उन्होंने कहा कि जब श्रमिक और अन्नदाता खुशहाल होंगे, तब ही देश और प्रदेश खुशहाल होगा। यह सुनिश्चित होते ही विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी।
➡️आगरा – गोवंश के नाम पर हाईवे पर अराजकता, वीडियो वायरल , जबरन कैंटर रोक हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, बवाल के चलते एक किमी तक दो घंटे लगा रहा जाम, पशु की हड्डियों से भरे कैंटर में तोड़फोड़, वीडियो वायरल, भरतपुर से सहारनपुर जा रहा कैंटर रामबाग पर रोका , गौमांस की सूचना पर पहुंचे थे हिंदूवादी कार्यकर्ता, कैंटर में तोड़फोड़, चालक परिचालक से की थी मारपीट, पीड़ित चालक की तहरीर पर 12 पर केस दर्ज, पुलिस ने हिरासत में लिए कई लोग, पूछताछ जारी, नगर निगम भरतपुर की ओर से नीलाम हड्डियां थीं भरी, गोमांस की आशंका पर पहुंचे थे हिंदूवादी कार्यकर्ता- ACP, पुलिस ने पहुंचकर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा था,. थाना, एत्मादौला यमुना पुल रामबाग सर्विस रोड का मामला
➡️कानपुर- हाईप्रोफाइल सोसाइटी में चौंकाने वाली घोषणा, सोसाइटी में कुत्ता मारने पर इनाम की घोषणा, जाजमऊ की एमराल्ड गुलिस्तां सोसाइटी में ऐलान, सोसाइटी में 500 से दो हजार के इनाम का ऐलान, घोषणा होते ही एक कर्मचारी ने शुरू किया अभियान, कर्मचारी के इशारे पर एक दिन में 5 कुत्तों को मारा, एक ही दिन में 5 कुत्तों को युवकों ने मारकर फेंका , कुत्तों को बोरी में भरकर ले जाते वीडियो वायरल, सामाजिक कार्यकर्ता ने जाजमऊ थाने में की शिकायत
➡️अमेठी- अमेठी में खाद को लेकर भगदड़, खाद को लेकर केंद्र पर सुबह से खड़े किसान, केंद्र खुलते ही खाद के लिए मची भगदड़ , भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खाद वितरण के समय पुलिस मौजूद नहीं थी, बहादुर इफको केंद्र पर खाद को लेकर हंगामा.
➡️बलिया- जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद , खाद उपलब्धता पर बोले जिला कृषि अधिकारी, औरइ ईफको, मिलाकर 20 हजार मिट्रिक टन यूरिया, साथ ही 28 हजार मीट्रिक टन बफर गोदाम पर, 2600 मीट्रिक टन यूरिया प्रीपोजिशन पर मौजूद
➡️अमेठी – साइबर हैकरों ने अमेठी पुलिस को बनाया निशाना, थाना प्रभारी, सिपाही, जनप्रतिनिधियों के फोन हैक, थाना प्रभारी, सिपाही के फोन से भेजा शादी का कार्ड, साइबर जालसाजों ने APK फाइल से बना कार्ड भेजा, पुलिसकर्मियों के नंबर से आने पर कर लिया इंस्टॉल, सुबह पुलिस द्वारा दी गई साइबर फ्राड की जानकारी, अमेठी पुलिस की अपील, भेजे गए APK फाइल से बचें, जगदीशपुर कोतवाली और जामों थाना के थे पुलिसकर्मी
➡️मैनपुरी – बिजली विभाग के SDO के बियर पीने का मामला, DM ने SDO खिलाफ पत्र लिख कार्रवाई की बात की, जांच के बाद एसडीओ सुखबीर सिंह पर होगी कार्रवाई, सरकारी बोलेरो कार में बियर पीते जा रहे ऑफिस, एसडीओ ने नशे में दी कई अधिकारियों को गाली, एसडीओ सुखवीर सिंह मथुरा से आए हैं मैनपुरी, उपखंड करहल में SDP के पद पर तैनात सुखबीर सिंह
➡️ग्रेटर नोएडा- निक्की की मौत के मामले से जुड़ी बड़ी खबर, पति विपिन ने अपनी फोन हिस्ट्री की थी डिलीट, गिरफ्तारी से पहले अपने फोन की हिस्ट्री उड़ाई, पति विपिन के फोन से खुल सकते थे कई राज, असलियत छुपाने की कोशिश में हिस्ट्री डिलीट की थी, विपिन के अवैध संबंधों की बात भी आ रही सामने, मामले में अब डेटा रिकवर कराएगी कासना पुलिस , डेटा रिकवर होने पर सनसनीखेज राज खुल सकते हैं, झूठ बोलकर युवती से प्रेम प्रसंग की बात आ रही सामने
➡️बिजनौर- प्रधान कामित ने फर्म बनाकर निकाले रुपये, सरकारी खाते से निकाले 21 लाख रुपये, खड़ंजे पर डाल दी 2 लाख रूपये की मिट्टी, नियमों को दरकिनार कर बनाई सीसी रोड, ग्रामीणों ने की मामले की शिकायत, डीएम ने PWD अधिशासी अभियंता को दी जांच, जलीलपुर ब्लाक के जोगी ओंधा गांव का मामला
➡️मिर्जापुर – जनपद में बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का मामला, पुलिस ने तमाशबीन सहित बेटे, बहू को भेजा जेल, 13 तमाशबीन पड़ोसियों सहित बेटे बहू को भेजा जेल, एक दिन पहले बेटे, बहू ने बूढ़े बाप को पीटा था, लाठी-डंडों, लात घूंसों से की थी पिता की पिटाई, हलिया क्षेत्र में परसिया गांव का था मामला
➡️बलिया- पुलिस ने युवक को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया , मामूली विवाद में पहुंची थी 112 पुलिस , बचाने पहुंचे पिता को भी घसीटकर गाड़ी में बैठाया, थाने ले जाकर पुलिस ने पिता पुत्र का चालान किया, उभांव थाने के तुर्तीपार चट्टी पर चाय दुकान की घटना.
➡️मुंबई- ट्रंप के टैरिफ से भारतीय बाजार में कोहराम, शेयर बाजार में सेंसेक्स 622 अंक टूटा, अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ, नोटिफिकेशन के बाद शेयर बाजार में गिरावट, बाजार खुलते ही सेंसेक्स 570 अंक टूटा, निफ्टी में पहले 170 फिर 190 अंकों की गिरावट
➡️देवरिया- जनता दर्शन में फरियादियों के पास पहुंचीं DM, सबके पास जा-जाकर सुनी एक एक की समस्याएं, मौके पर ही अधिकारियों को समाधान का निर्देश
➡️अमरोहा- ग्राम प्रहरियों को अमरोहा पुलिस की सौगात, SP ने 120 चौकीदारों को बांटी साइकिल, टॉर्च, छाता, शेष प्रहरियों को भी जल्द मिलेगा सामान-SP , ग्राम प्रहरी पुलिस का अहम अंग-SP, पुलिस लाइन में एसपी ने वितरित किया सामान
➡️वाराणसी – आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट, विवाद के बीच जमकर चले ईंट पत्थर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, कैंट थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी का मामला
➡️कानपुर देहात – यमुना नदी का फिर से बढ़ा जलस्तर , खतरे के निशान के पार नदी का पानी, 12 गांवों में बिजली आपूर्ति को काटा , कई गांवों का संपर्क टूटा, जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के क्योटरा बांगर का मामला
➡️सीतापुर– उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निलंबित, गौशालाओं में लापरवाही पर शासन द्वारा कार्रवाई, गौवंशों की देखरेख में लापरवाही का था आरोप, मिश्रिख कोहिरावां गौशाला में गौवंशों की हुई थी मौत, पानी भरने से हुई थी कई गौवंशों की मौत, विहिप ने गौवंशों की दुर्दशा पर की थी शिकायत, संज्ञान लेते एसीबीओ विजय नाथ को किया निलंबित
➡️दिल्ली- सौरभ भारद्वाज पर ED की छापेमारी, पंजाब के CM भगवंत मान का पोस्ट, डिग्री मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा- मान, सत्येंद्र जैन को 3 साल जेल में रखा- मान, CBI और ED ने क्लोज़र रिपोर्ट फाइल की- मान, सभी केस झूठे और फर्जी हैं – भगवंत मान
➡️मैनपुरी – खाद की किल्लत से किसान परेशान, खाद के लिए किसान लगे लंबी लाइन , खाद को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश , खाद की कालाबाज़ारी करने पर होगी कार्रवाई-DM, खाद के साथ अन्य सामान की नहीं होगी बिक्री-DM, कई सहकारी समितियों पर लगी किसानों की क़तार
➡️चित्रकूट ,- कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य लापता, लापता रणधीर यादव की कार मिली,. रणधीर यादव मित्र के साथ खाना लेने निकले थे, जंगल में मिली पूर्व जिला पंचायत सदस्य की कार , बहिलपुरवा थाना के पोखरवार मोड़ के पास मिली कार
➡️सहारनपुर – विधायक आशु मलिक ने दिशा बैठक की, गांव दतौली मुगल की समस्या को उठाया, नागा देव नदी पर बनवाया गया पुल, पानी भराव के चलते सड़क पर जलभराव होता था, पुल निर्माण से ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत , जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता-विधायक ।
यह भी पढ़े
नौ दिवसीय अष्टयाम के पूर्णाहुति पर मढ़ौरा विधायक द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन
पटना के अटल पथ पर साजिश रचकर उपद्रव करवाया गया,कैसे?
मशरक की खबरें : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल ,पटना रेफ़र
सिसवन की खबरें : सिसवांकल कला में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन
SIR पर विपक्ष ने सिर्फ जमीन पर मचाया शोर,कैसे?
कटिहार में तस्करी का खुलासा:1170 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार
हरतालिका तीज 2025: क्यों की जाती है हरतालिका तीज? क्या है इसके पीछे की कहानी? 👇
मीनापुर में पिस्टल के साथ चार कांडों में शामिल अपराधी मनीष गिरफ्तार