एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (सारण) :
सारण जिला के एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बीडीओ डॉ अरुण कुमार व संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार ने की।
बैठक में चिकित्सकों वं स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर, लेखापाल ब्रजेश कुमार सिंह, स्टोर प्रभारी ओम प्रकाश प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता व समिति सदस्य चितरंजन सिंह, रवि कुमार राम, रिंकू देवी, नीतू देवी आदि अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव दिए और मरीजों की परेशानी दूर करने पर जोर दिया।
बैठक में अस्पताल में मरीजों की बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने व आवश्यक संसाधनों के उपयोग पर चर्चा की गई।
इस दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धता, लैब जांच की व्यवस्था, एम्बुलेंस सेवा सहित मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
अंत में समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपकरणों की मरम्मत एवं नये संसाधनों की आपूर्ति हेतु प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े
नौ दिवसीय अष्टयाम के पूर्णाहुति पर मढ़ौरा विधायक द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन
पटना के अटल पथ पर साजिश रचकर उपद्रव करवाया गया,कैसे?
मशरक की खबरें : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल ,पटना रेफ़र
सिसवन की खबरें : सिसवांकल कला में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन
SIR पर विपक्ष ने सिर्फ जमीन पर मचाया शोर,कैसे?
कटिहार में तस्करी का खुलासा:1170 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार
हरतालिका तीज 2025: क्यों की जाती है हरतालिका तीज? क्या है इसके पीछे की कहानी? 👇
मीनापुर में पिस्टल के साथ चार कांडों में शामिल अपराधी मनीष गिरफ्तार